अमरावती

महिला-पुरुष-बाल भजन स्पर्धा आज से

स्व. भैयासाहब ठाकुर की जयंती निमित्त आयोजन

गुरुकुंज मोझरी/दि. 27– अमरावती जिला कांग्रेस कमिटी व रामचंद्र युवक कल्याण संस्था मोझरी की ओर से स्व. भैयासाहब ठाकुर की जयंती पर अमरावती लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत महिला-पुरुष-बाल गुट भजन स्पर्धा आयोजित की गई है. संतो के विचार लोगों तक पहुंचाने तथा समाज प्रबोधन के उद्देश्य से विविध तहसीलों में भजन स्पर्धा ली जाएगी. चिखलदरा के भवानी शिव मंदिर में 27 दिसंबर से स्पर्धा प्रारंभ होगी. आगे 2 जनवरी को राष्ट्रसंत जन्मस्थान स्मृति मंदिर यावली, 5 को चांदुरबाजार के संगेकर मंगल कार्यालय, अचलपुर की कृषि उपज मंडी, मोर्शी के नेरपिंगलाई के ज्वालागिरी महाराज संस्थान में 10 जनवरी को, अमरावती-बडनेरा शहर में 11 जनवरी को अमरावती के कांग्रेस भवन, 12 जनवरी को टाकरखेडा के राममठ मैदान, टाकरखेडा शंभु, 16 को तिवसा के श्रीजीत मंगल कार्यालय, 19 को अंजनगांव के गुलजारपुरा स्थित वेद मंदिर, 23 को दर्यापुर के अकोट रोड स्थित माहेश्वरी मंगल कार्यालय, 24 को धारणी के बालाजी मंगल कार्यालय तथा अंतिम फेरी 27 जनवरी को मोझरी के स्व. भैयासाहब ठाकुर समाधि स्थल पर होगी. यह पुरुष व बाल गुट की अंतिम फेरी रहेगी. 28 जनवरी को महिला गुट की अंतिम फेरी व पुरस्कार वितरण समारोह होगा. समारोह में विधायक यशोमति ठाकुर, जिला कांग्रेस अध्यक्ष बबलू देशमुख, विधायक बलवंत वानखडे, पूर्व विधायक वीरेंद्र जगताप, कांग्रेस शहर अध्यक्ष बबलू शेखावत, पूर्व महापौर विलास इंगोले व कांग्रेस के गणमान्य नेता उपस्थित रहेंगे. इस कार्यक्रम में कांग्रेस के सभी सेल के तहसील व जिला अध्यक्ष, सामाजिक कार्यकर्ता वारकरी व पत्रकारों का सत्कार किया जाएगा. स्पर्धा में मार्गदर्शक के तौर पर गायक गोपाल सालोडकर व पराग पदवाड तथा स्पर्धा का प्रबंधन नगरसेवक अमर वानखडे व डॉ. रघुनाथ वाडेकर करेंगे. स्पर्धा में सहभागी हर मंडल को नगर 700 रुपये पुरस्कार, सन्मानचिन्ह व प्रमाणपत्र प्रदान किया जाएगा. विजेता भजन मंडलों को 10 लाख रुपये के पुरस्कार दिए जाएंगे. जिले के ज्यादा से ज्यादा भजन मंडलों से इस स्पर्धा में सहभागी होने का आह्वान पूर्व पालकमंत्री, विधायक यशोमति ठाकुर ने किया है.

Related Articles

Back to top button