अमरावती

महिलाओं ने स्वयंपूर्ण होना समय की जरुरत

पुलिस आयुक्त Dr. Aarti Singh का प्रतिपादन

अमरावती/दि.10 – सभी क्षेत्र में महिलाएं अग्रेसर है तथा महिलाओं में स्वयंपूर्ण होना समय की जरुरत रहने का प्रतिपादन अमरावती पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह ने किया है.
विद्यापीठ के रासेयो विभाग व्दारा महिला सक्षमीकरण कार्यशाला का आयोजन ऑनलाइन पध्दति से किया गया था. इस अवसर पर प्रमुख वक्ता के रुप में वह बोल रही थी. इस समय विद्यापीठ के कुलगुरु डॉ.मुरलीधर चांदेकर, बतौर अध्यक्ष तथा रासेयो संचालक डॉ.राजेश बुरंगे उपस्थित थे. डॉ.आरती सिंह ने कहा कि महिलाओं ने सक्षम व स्वयंपूर्ण होने पर जोर देने की जरुरत है. आज के स्पर्धा के युग में स्वयं की क्षमता महिलाओं ने सिध्द करना चाहिये, अनेक क्षेत्रों में महिला अग्रेसर है. इस समय सायबर क्राईम पर उन्होंने विशेष मार्गदर्शन किया. विद्यार्थियों व्दारा पूछे गए प्रश्नों का उन्होंने सकारात्मक जवाब दिया. कुलगुरु डॉ.मुरलीधर चांदेकर ने कहा कि लडकियों ने स्वयं प्रेरणा से आगे आने की जरुरत है. ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं में आत्मविश्वास की सही मायने में जरुरत है. वर्तमान स्पर्धा के युग में शहरी व ग्रामीण लडकियों में आत्मविश्वास बढाने के लिए समाज ने प्रयास करने की जरुरत रहने का प्रतिपादन उन्होंने किया. संचालन रासेयो जिला समन्वयक डॉ.मंदा नांदुरकर ने किया. रासेयो संचालक डॉ.राजेश बुरंगे ने आभार माना. कार्यशाला में 1250 रासेयो स्वयंसेविका, महाविद्यालय के प्राचार्य, जिला समन्वयक, क्षेत्रीय समन्वयक व कार्यक्रम अधिकारी उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button