अमरावतीमहाराष्ट्र

महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता जरुरी

शानदार रहा लोहाणा महिला मंडल का पदग्रहण समारोह

* डॉ. जागृति शाह का कथन
* सरला तन्ना ने अध्यक्ष व रश्मी रायचुरा ने मंत्री के रुप में ली शपथ
* समाज की महिलाएं बडी संख्या में रही उपस्थित
अमरावती/दि.15– महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागृत रहना चाहिए. महिलाओं को शारीरिक, मानसिक व सामाजिक स्वास्थ्य का विचार करना जरुरी है. इसके लिए हमे संगठन के माध्यम से लगातार कार्य करने चाहिए, ऐसा प्रतिपादन स्त्रीरोग विशेषज्ञ डॉ. जागृति शाह ने किया. स्थानीय बुटी प्लॉट स्थित लोहाणा महाजन वाडी में मंगलवार 14 मई को लोहाणा महिला मंडल के पदग्रहण समारोह में वह बोल रही थी.

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में डॉ. जागृति शाह, लोहाणा महापरिषद की विदर्भ महिला अध्यक्ष शीलाबेन पोपट प्रमुख रुप से उपस्थित थे. साथ ही लोहाणा महाजन अध्यक्ष अरुणभाई आडतिया, उपाध्यक्ष चंद्रकांतभाई पोपट, सुरेशभाई माखिचा, सुरेशभाई वसानी, सरलाबेन तन्ना, नीता मुंधडा, संगीताबेन राजा, राधाबेन राजा प्रमुख रुप से उपस्थित थे. प्रमुख अतिथियों ने लोहाणा महिला मंडल की अध्यक्ष सरलाबेन तन्ना, मंत्री रश्मीबेन रायचुरा, कोषाध्यक्ष मयुरी सेठीया, उपाध्यक्ष संगीताबेन राजा, संगीताबेन दासाणी, सहमंत्री भारतीबेन हिंडोचा, सहकोषाध्यक्ष रियाबेन आडतिया, पूर्व अध्यक्ष राधाबेन राजा, पीआरओ रुपाबेन राजा, आशाबेन सादराणी, भावनाबेन सुचक, सलाहकार समिति की शीलाबेन पोपट, वासंतीबेन राजाय, पूजाबेन गणात्रा, हंसाबेन पोपट, प्रीतीबेन अढिया, स्नेहाबेन दुवाणी, कार्यकारिणी सदस्य छायाबेन राजा, कविताबेन पोपट, नेहाबेन राजा, कृपाबेन आडतिया, पूजाबेन वसाणी, मयुरीबेन आडतिया, पूजाबेन राजा, श्वेताबेन तन्ना, हिनाबेन अढिया, राखीबेन खंदेडिया, पूजाबेन कक्कड, नेहाबेन बगडाई, दीपिकाबेन दुवाणी, सोनीबेन राजा, निमंत्रित सदस्यों में अरविंदाबेन आडतिया, गीताबेन विठलानी, हेतलबेन हिंडोचा, मोनाबेन आडतिया, आरतीबेन ठक्कर, रितिकाबेन गाथा, जागृतिबेन सेदानी, पूजाबेन आडतिया, रुपलबेन भिंडा, कल्पनाबेन आडतिया, रश्मिबेन कारिया आदि ने समाज के प्रति नैतिकता रखते हुए विश्वास के साथ समाज कार्य करने हेतु शपथ ली.

अध्यक्ष सरलाबेन तन्ना ने बताया कि, मंडल अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी मुझे सौंपी गई है. उसके प्रति निष्ठा रखते हुए मंडल के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकारणी सदस्यों के साथ मिलकर सफलता से कार्य पूर्ण करुंगी. समाज की महिलाओं, बेटियों, युवावर्ग व बच्चों के उत्थान हेतु शैक्षणिक, धार्मिक, सांस्कृतिक, आध्यात्मिक विषयों के आधारित समाज उपयोगी कार्यक्रम को उत्साह के साथ संचालित करने का प्रयास करेंगे. लोहाणा महाजन अध्यक्ष अरुणभाई आडतिया ने लोहाणा महिला मंडल के पदाधिकारी व कार्यकारिणी का अभिनंदन किया. लोहाणा महापरिषद विदर्भ महिला अध्यक्ष शीलाबेन पोपट ने कहा कि, लोहाणा महिला मंडल के सभी सदस्यों का तहेदिल से अभिनंदन करते है. समाज कार्य में सभी आगे बढती रहें और कभी भी महापरिषद की ओर से सहयोग लगा तो हम हमेशा सहयोग करेंगे, ऐसा आश्वासन उन्होंने दिया.

पदग्रहण समारोह के साथ-साथ नीता मुंधडा द्वारा प्रेरणात्मक सेमिनार ‘नजरिया बदलो नजारा बदलेगा’ इस विषय पर विविध उदाहरण के साथ मार्गदर्शन किया. साथ ही सभी को प्रोत्साहित किया. मंत्री रश्मिबेन रायचुरा ने प्रस्तावना रखी. संचालन रश्मिबेन रायचुरा तथा आभार भारती हिंडोचा ने माना. कार्यक्रम में छाया राजा, निर्मलाबेन दावडा, राधा राजा, रश्मि रायचुरा, रिया आडतिया, संगीता दासाणी, स्नेहा दुवाणी, नेहा ठक्कर, रुपा राजा, भावना सुचक, राखी खधेडिया, संगीता राजा, आशा साधराणी, जागृति दासानी, गीता विठलानी, दिनेश सेठिया, अल्पा तन्ना, लता कारिया, मालतीबेन कारिया, जागृति अढिया, अदिति पोपट, नेहा राजा, पूजा राजा, नीता कारिया, लीला लखानी, मीनाबेन आडतिया, लीना लोहाणा, प्रीती लोहाणा, प्रेरणा राजा, दक्षा राजा, निकिता पोपट, निशा तन्ना, नेहू हिंडोचा, किरण पोपट, कविता दासाणी, विधि दासानी, जागृति आडतिया, गीता लोहाणा, पल्लवी रायचुरा, कोमल कारिया, श्वेता राजा, वसुबेन राजा, हिना राजा, संगीता हिंडोचा, धनश्री हिंडोचा, रुपा आडतिया, ममता राजा, कल्पना जगडाई, जयश्री जगडाई, नीता जगडाई, संगीता जगडाई, रीमा तन्ना, लीना तन्ना, डिम्पल नागरेचा, रश्मि नागरेचा के साथ बडी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी.

* विजेताओं को मिलेगे टूर पैकेज
लोहाणा महिला मंडल द्वारा आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला की सराहना करते हुए विदर्भ महिला अध्यक्ष व शहर के राजवीर टूर्स एंड इवेंटस् की संचालिका शीलाबेन पोपट ने विशेष आकर्षण के साथ बताया कि, लोहाणा महिला मंडल द्वारा 15 और 16 मई को आयोजित रसोई शो तथा फ्रेश फ्लॉवर ज्वेलरी कार्यशाला में सहभागी सभी महिलाओं के नाम लकी ड्रॉ निकाला जाएगा. ड्रॉ में निकले तीन लकी नंबर को राजवीर टूर्स एंड इवेंटस् की ओर से पहले दो विजेताओं को अयोध्या टूर में नि:शुल्क यात्रा का लाभ मिलेगा और तीसरे लकी विजेता को द्वारका और विरपुर टूर का नि:शुल्क लाभ मिलेगा.

Related Articles

Back to top button