अमरावती

मोदक स्पर्धा में बढचढकर हिस्सा लिया महिलाओं ने

संकल्प सखी परिवार व श्री गणेशोत्सव मंडल का उपक्रम

अमरावती/दि.05– संकल्प सखी परिवार व श्री गणेशोत्सव मंडल टोपेनगर व्दारा मोदक स्पर्धा का आयोजन किया गया था. इस स्पर्धा में महिलाओं ने बढचढकर हिस्सा लिया और स्वादिष्ट मोदक बनाए. जिसका गणेशभक्तों ने लाभ लिया.
पूनम गोमासे व अमृता देशमुख के मार्गदर्शन में इस स्पर्धा का आयोजन किया गया था. परंपरागत मोदक आकर्षक साजसज्जा के साथ बनाए गए थे. मनाली तायडे, वृंदा मुक्तेवार ने परीक्षक की भूमिका निभाई. आकर्षक व स्वाद से परिपूर्ण मोदक बनाने वाली तीन महिला विजेताओं को पुरस्कृत किया गया. स्पर्धा को सफल बनाने के लिए स्वाती गेडे, शुभांगी उंबरकर, चंचल रायचंद, सीमा तायडे, संध्या शिरभाते, ज्योति निंबालकर, वैशाली डोंगरे, श्वेता भाकरे, रीता कनेर, स्मिता लाड का विशेष सहयोग रहा. इस साल मंडल व्दारा पंढरपुर की झांकी साकार की गई थी.

Back to top button