अमरावती

एकदिवसीय पिकनीक में महिलाओं ने लिया सहभाग

रामदेवबाबा महिला मंडल का आयोजन

अमरावती/दि.25– श्रीरामदेवबाबा महिला मंडल व्दारा अनेक धार्मिक, सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते है. इसी के चलते महिला मंडल व्दारा 22 दिसंबर को पुलगांव समीप घोडेगांव में ताईचा मला नामक स्थल में स्वादिष्ट भोजन के साथ एक दिवसीय पिकनीक का आयोजन किया गया. जिसमें मंडल की महिलाओं ने पिकनीक व विभिन्न खेलों में बढचढ कर सहभाग लिया.

मंडल की सदस्यों का मानना है कि जीव के दैनदिनी कार्यो से कुछ पल अपने लिए भी निकालना जरुरी होता है. जहां इंसान प्रकृती की गोद में मौज मस्ती करके अपनी थकान दुर कर सके. इसी सोच के सा साथ रामदेवबाबा मंडल की अध्यक्षा सुषमा भुतडा व सचिव वीणा चांडक व्दारा एक दिवसीय पिकनीक का कार्यक्रम आयोजित किया गया. यह पिकनीक 22 दिसंबर को पुलगांव के पास घोडेगांव में ताईचा मला नामक स्थल में आयोजित किया गया. नैसर्गिक व खुशनुमा माहौल में पर्यटक स्थल पर यह सभी ने रोप-वे, राईडिंग, बाईक राईडिंग, शुटींग, तीरंदाजी जैसे गतिविधियों का मजा लुटा. साथ ही साथ जलक्रीडा, रेन डांस का भी लुत्फ उठाया. कई खेल तथा अंताक्षरी खेली गई. चाय-नाश्ता तथा स्वादिष्ट भोजन का स्वाद चखा. पश्चात 15 किमी दुर स्थित कोटश्वर महादेव के दर्शन लाभ लिया. इस अवसर पर अध्यक्षा सुषमा भुतडा, सचिव वीणा चांडक, दुर्गा हेडा, मंजू हेडा, सीमा जाजू, रश्मि जाखोटिया, हेमा गट्टाणी, उमा बंग, प्रेरणा सादाणी, ज्योती जाजू, संतोष सारडा, चंदा भुतडा, मीना नावंदर, शारदा पवार, उमा पनपालिया आदि उपस्थित थी.

Related Articles

Back to top button