अमरावतीखेलमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

वॉकथॉन में महिलाओं का रहा उत्स्फूर्त सहभाग

विविध क्षेत्रों में कार्यरत महिलाओं का हुआ सम्मान

अमरावती/दि. 8 – विश्व महिला दिवस पर जिला प्रशासन द्वारा आयोजित वॉकथॉन में महिलाओं ने उत्स्फूर्त सहभाग दर्शाया. साथ ही इस वॉकथॉन के समारोपीय कार्यक्रम में विविध क्षेत्रों में कार्यरत रहनेवाली महिलाओं का सम्मान किया गया.
विभागीय क्रीडा संकुल में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधीश सौरभ कटियार, मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजीता महापात्रा, विभागीय महिला बालकल्याण अधिकारी विलास मसराले, जिला शल्य चिकित्सक डॉ. दिलीप सौंदले, जिला कार्यक्रम अधिकारी सुनील सोसे तथा डॉ. मोनिका कटियार बतौर प्रमुख अतिथि उपस्थित थे. सभी गणमान्यों ने उपस्थितों को महिला दिवस की शुभकामनाएं देते हुए वॉकथॉन को हरी झंडी दिखाई. जिसके बाद विभागीय क्रीडा संकुल से निकलकर इर्विन चौक, मदर टेरेसा मार्ग, गर्ल्स हाईस्कूल चौक व शिवाजी नगर होते हुए यह रैली दुबारा विभागीय क्रीडा संकुल पहुंची. जहां पर इसका समापन किया गया. इस वॉकथॉन के जरिए महिला सुरक्षा तथा स्त्री-पुरुष समानता को लेकर जनजागृति की गई तथा परिचर्या प्रशिक्षण महाविद्यालय की छात्राओं ने पथनाट्य भी प्रस्तुत किए.
इस वॉकथॉन के दौरान जिप सीईओ संजीता महापात्रा ने इर्विन चौक में डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के पुतले पर माल्यार्पण करते हुए संविधान निर्माता की स्मृतियों को अभिवादन किया. इस अवसर पर विविध क्षेत्रों में कार्यरत रहनेवाली सुप्रिया गजभिये, सुषमा वानखडे, प्रणिता तागडे, सीमा कोरडे, श्यामू दारसिंबे, सरिता किल्लेदार, निकिता पवार, जयश्री मानकर, वर्षा वानखडे, निलाक्षी दर्यापुरकर, मनीषा टवलारे, स्वामिनी तायडे, ईश्वरी गांजरे, मनोरमा गायकवाड, रेणूका सपाटे व छाया कालमेघ का सत्कार किया गया.

Back to top button