अमरावती

दुपहिया फिसलने से महिला पुलिस जख्मी

हमालपुरा के शिवमंदिर के पास हुई घटना

अमरावती/दि.4 – दुपहिया से ड्युटी पर जाते समय अचानक दुपहिया फिसलने से महिला पुलिस कर्मचारी रास्ते पर गिरकर गंभीर जख्मी हो गई. यह घटना बुधवार 3 फरवरी को सुबह 11 बजे के दौरान हमालपुरा स्थित शिवमंदिर के सामने घटीत हुई. जयमाला घोडेस्वार (30) यह जख्मी महिला कर्मचारी का नाम है.
नागपुरी गेट पुलिस थाने में कार्यरत जयमाला घोडेस्वार बुधवार की सुबह दुपहिया से ड्युटी पर नागपुरी गेट पुलिस थाने में जा रही थी. हमालपुरा मार्ग से रेलवे पुलिया से दुपहिया पर जाते समय अचानक उनकी दुपहिया फिसल गई. जिसमें वह जख्मी हुई. उसी समय उनके पास से एक ट्रक गया. ट्रक का उन्हें धक्का लगने से वह गंभीर जख्मी हो गई. लोगों ने उन्हें इलाज के लिए जिला सरकारी अस्पताल में दाखिल किया. सिर के साथ ही हाथ और पैर को भी चोट आने से उन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल रेफर किया गया.

Back to top button