अमरावतीमहाराष्ट्र

पप्पू पाटिल की विजय हेतु महिला शक्ति एकजुट

रिया पाटिल अपनी सहेलियों संग प्रचार में

* नियोजन, संयोजन लिया अपने हाथ
अमरावती/दि.12– सहधर्मिनी के रुप में जब नारियां मैदान में उतरती है तो यजमान के सफलता का पैमाना बढ जाता है. इसी की मिसाल पेश करते हुए रिया पप्पू पाटिल अपनी महिला टीम को लेकर यजमान मंगेश उर्फ पप्पू पाटिल के चुनाव निशान रेल इंजिन का प्रचार करने जोरशोर से जुटी है. कह सकते हैं कि, साडी का पल्लू कमर में खोसकर रिया पाटिल ने प्रचार का नियोजन, संयोजन का जिम्मा स्वयं पर ले लिया है. वे अमरावती निर्वाचन क्षेत्र में घर-घर जा रही है. लोगों से संपर्क कर रही है. मनसे उम्मीदवार पप्पू पाटिल को वोट देने की अपील कर रही है. उनकी संपूर्ण महिला शक्ति एकजुट होकर उनके प्रचार पत्रक का वितरण कर प्रत्येक वोटर से स्वयं बात करने का उनका प्रयास चल रहा है.
* डोर टू डोर भेंट
रिया पाटिल ने प्रचार की रणनीति बनाई है. उस रणनीति के अनुसार अपनी सहेलियों के संग वे अनुशासित रुप से प्रचार मैदान में उतरी है. सुबह, दोपहर, शाम तीन चरणों में वे द्वार-द्वार जाकर लोगों को रेल इंजिन निशानी को वोट देने की अपील करते हुए मनसे प्रत्याशी पप्पू पाटिल की भूमिका समझाने का भी प्रयत्न कर रही है. पप्पू पाटिल जैसे जनप्रतिनिधि की आज अमरावती को आवश्यकता होने का उनका आवाहन है. प्रत्येक नगर और प्रत्येक गली में रिया पाटिल की टीम जा रही है. ईवीएम पर दो नंबर का रेल इंजिन का बटन दबाकर मनसे लीडर को एक अवसर देने की उनकी अपील है. महिला वोटर्स इस महिला टीम को अच्छा प्रतिसाद देने का नजारा क्षेत्र में है.

* प्रचार करना मेरा धर्म – रिया पाटिल
पति को प्रत्येक बात में मजबूती से साथ देने का पत्नी का प्रयत्न रहता है. उसी प्रकार राजकीय लडाई होने से चुनाव के मैदान में उतरे यजमान को भी मजबूती से साथ देते हुए उनके प्रचार का जिम्मा लेना और प्रत्येक वोटर तक पहुंचने का प्रयत्न करना मेरा कर्तव्य होने की बात रिया पप्पू पाटिल ने कही. अमरावती निर्वाचन क्षेत्र में इस बार निश्चित ही परिवर्तन होगा और पप्पू पाटिल बहुमतों से विजयी होने का दावा भी रिया पाटिल ने किया.

Related Articles

Back to top button