अमरावती

महिला पर बलात्कार के बाद बेदम पीटा

वरुड पुलिस थाने में अपराध दर्ज

वरुड/ दि.21– एक महिला पर बार-बार बलात्कार कर उसे बेदम पीटने की घटना वरुड पुलिस थाना क्षेत्र में शनिवार 19 मार्च की रात घटी. इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया है.
शेख वसीम शेख रहमान (30, वरुड) यह नामजद किये गए आरोपी का नाम है. शेख वसीम ने 32 वर्षीय महिला को धमकी देते हुए कई बार बलात्कार किया. 17 मार्च की रात पीडित महिला उसके बच्चों के साथ घर में सो रही थी. इस समय शेख वसीम महिला के घर में अनधिकृत तरीके से घुसा, महिला को लातघुसो से बेदम पीटा. उसके बाद फिर उसपर बलात्कार किया. अगर पुलिस थाने में शिकायत दी तो जान से मार डालूंगा, ऐसी धमकी शेख वसीम ने पीडित महिला को दी. वसीम व्दारा लगातार प्रताडित किये जाने से तंग आकर पीडित महिला ने वरुड पुलिस थाने में शिकायत दी. पुलिस ने अपराध दर्ज कर आगे की तहकीकात शुरु की.

Back to top button