अमरावतीमहाराष्ट्र
सरपंच के खिलाफ शिकायत देने महिलाएं पहुंची थाने
थानेदार बोंडे ने मामले की जांच करने का दिया आश्वासन
चांदूर बाजार/दि.27-तहसील के कुरलपूर्णा निवासी निराधार व मजदूर महिला के साथ सरपंच ने असभ्य बर्ताव करने पर गांव की महिलाएं सरपंच के खिलाफ शिकायत देने मंगलवार 27 फरवरी को चांदूर बाजार पुलिस थाना पहुंची. महिलाओं के रोष को देखते हुए थानेदार सूरज बोंडे ने जल्द ही इस मामले में जांच कर उचित कार्यवाही करने का आश्वासन उपस्थित महिलाओं को दिया. इस समय थानेदार को सौंपे ज्ञापन में बताया कि, कुरलपूर्णा निवासी निराधार व मजदूर महिला नलिनी इंगले ने 26 फरवरी को ग्रामपंचायत कार्यालय कुरलपूर्णा में घर टैक्स रसीद तथा परितक्ता होने का प्रमाणपत्र मांगा. संबंधित महिला को सरपंच ने मारपीट की तथा जातिवाचक गालीगलौज करने का आरोप ज्ञापन में लगाया है. इस संबंध में जांच कर सरंपच पर कार्रवाई करने की मांग महिलाओं ने थानेदार से की.