अमरावतीमहाराष्ट्र
अपनी योग्यताओं को टटोले महिलाएं

अमरावती/दि.8 – विश्व महिला दिवस पर योगा, डांस व फिटनेस इंस्ट्रक्टर तथा मिस इंडिया फिटनेस कॉन्टेस्ट की विजेता विजयालक्ष्मी राज यादव का कहना रहा कि, हर महिला अपनेआप में बेहतरीन होती है. बस उसे खुद पर और अपनी योग्यताओं पर यकिन रहना चाहिए. आज की महिलाएं पूर्ण रुप से सक्षम और निपून है. लेकिन जरुरत है कि, उन्हें खुद को साबित करने के लिए सही तरीके से मौका व प्रोत्साहन मिले, ऐसा होने पर महिलाएं किसी भी क्षेत्र में कमाल कर सकती है. इस बात को अब तक खुद कई महिलाओं ने साबित भी किया है.