* 50 प्रतिशत से अधिक हुआ था महिला आरक्षण
अमरावती/दि.30 – शुक्रवार को मनपा चुनाव के लिए ओबीसी व महिला आरक्षित सीटों का ड्रा निकाला गया. जिसके तहत खुला प्रवर्ग महिलाओं के लिए 27 सीटें आरक्षित की गई थी. लेकिन 50 प्रतिशत महिला आरक्षण अंतर्गत मनपा में महिलाओं के लिए केवल 26 सीटों का आरक्षण निकाले जाना था. लेकिन खुला प्रवर्ग महिला सीटों का आरक्षण करते वक्त प्रभाग क्रमांक-28 की 27वीं क सीट का आरक्षण जरुरत नहीं रहने के बाद भी निकाला गया, जिससे राज्य निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार प्रभाग क्रमांक-28 क की महिला आरक्षित सीट का आरक्षण रद्द किया गया है. अब इस सीट पर खुला प्रवर्ग के प्रत्याशी चुनाव लढ पाएंगे.
शुक्रवार को घोषित महिला आरक्षण प्रक्रिया में मनपा की कुल 98 सीटों में से 50 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित हुई थी. यह संख्या 50 प्रतिशत आरक्षण से अधिक रहने से चुनाव आयोग ने आक्षेप लिये. जिसके बाद चुनाव आयोग के निर्देेेशानुसार ही आरक्षण प्रक्रिया अंतर्गत सबसे अंतिम में निकाली गई महिला आरक्षित सीट का आरक्षण रद्द किया गया है. गौरतलब है कि, कल खुला प्रवर्ग की महिलाओं के लिए सबसे अंतिम में प्रभाग क्रमांक 28 की क सीट का आरक्षण निकला था.
* 33 प्रभागों में आरक्षण की स्थिति
प्रवर्ग कुल सीटें महिला आरक्षित
अनुसूचित जाति 17 09
अनुसूचित जमाति 02 01
ओबीसी 26 13
खुला प्रवर्ग 53 26
कुल 98 49