अमरावती

600 किमी की दूरी पार कर महिला राईडर्स ने रचा इतिहास

साइकिलिंग एसो. वाशिम क्लब का आयोजन

अमरावती/दि.21 – वाशिम क्लब की ओर से बीआरएम शनिवार को आयोजित की गई. बीआरएम के सभी नियमों और शर्तो का पालन करते हुए 40 घंटे में 100 किमी की दूरी तय करने का कठिन और चुनौतीपूर्ण टास्क पूरा करना था. जिसमें अमरावती एसो. के 11 साइकिल सवारों ने सहभाग लिया. इन साइकिल सवारों में तीन महिलाओं का समावेश था. जिन्होंने कठिन और चुनौतीपूर्ण टास्क को पूरा कर इतिहास रचा.
यह टास्क वाशिम, कारंजा, अमरावती, सावनेर से होते हुए वरूड और उसी मार्ग से वापस आना था. पुसला में सावनेर तक इस मार्ग में घाटी और जंगलों जैसी चुनौतियों को पार करते हुए सभी साइकिल चालको ने इसे पूरा किया. सभी साइकिल चालको की सफलता के पीछे अमरावती एसोसिएशन द्बारा रोजाना और नियमित रूप से प्रॅक्टीस करना है. यह महिलाएं यहां नियमित अभ्यास करती है. परिवार के सहयोग और मार्गदर्शन में इन महिला सवारों ने इतिहास रच डाला. सोनी मोटवानी, अंजली देशमुख, संतोष काकडे, विजय धुर्वे, पंकज सरकटे, अणर्व हिवराले व चेतन घोरपडे ने एक में 200,300,400 और 600 किमी की सवारी पूरी और ऑडेक्स क्लब फ्रांस से एसआर सुपर रेडोनेयर प्राप्त किया है. इसमें सहभाग लेनेवाले उपरोक्त सवारी के अलावा अमरावती के आशीष बोरकर व अमिता देशपांडे ने 600 किमी की सवारी सफलतापूर्वक पूरी की. उनकी सफलता पर अमरावती साइकिलिंग एसो. के सम्मान में एक ओर मुकाम हासिल किया. साइकिल सवारों को सभी ने शुभकामनाएं दी.

Related Articles

Back to top button