
अमरावती/दि.24 – जिले के 14 में से 7 तहसीलों के 431 ग्रामपंचायतों के सरपंच पद के लिए बुधवार 23 अप्रैल को हुए आरक्षण ड्रा में 222 ग्रामपंचायतों की कमान महिलाओं के हाथ में आ गई है. यह सभी सीट महिलाओं के लिए आरक्षित होने से जिले के इन 7 तहसीलों में महिला राज रहने वाला है. जबकि शेष 7 तहसीलों के लिए गुरुवार 24 अप्रैल को ड्रा हो रहे है.
जिले में 841 ग्रामपंचायत है. बुधवार को इसमें से चुनाव विभाग ने अमरावती, भातकुली, चांदूर रेल्वे, मोर्शी, दर्यापुर, अचलपुर और धारणी तहसीलों के 431 ग्रामपंचायतों के सरपंच पद के लिए आरक्षण के ड्रा निकाले. इसमें से 222 पद महिलाओं के लिए आरक्षित निकले. 2020 से 2025 की अवधि 5 मार्च को समाप्त हो गई. इस कारण इस पद के लिए नये आरक्षण निकाले गये. 7 तहसील में उपविभागीय अधिकारी की अध्यक्षता में तथा प्राधिकृत अधिकारी तहसीलदार की उपस्थिति में आरक्षण ड्रा की सुबह 11 बजे से शुरुआत की गई. दोपहर तक आरक्षण घोषित किये गये तथा तिवसा, चांदूर बाजार, चिखलदरा, वरुड, धामणगांव रेल्वे, नांदगावं खंडेश्वर और अंजनगांव सुर्जी तहसीलों में आज गुरुवार 24 अप्रैल को आरक्षण ड्रा निकाले जा रहे है.
* 7 तहसीलों का आरक्षण
तहसील ग्रापं महिला आरक्षण
अमरावती 59 30
भातकुली 48 26
चांदूर रेल्वे 49 25
मोर्शी 67 35
दर्यापुर 74 38
अचलपुर 72 37
धारणी 62 31