अमरावतीमहाराष्ट्र
चिखलदरा तहसील की 27 ग्राम पंचायतों पर महिलाराज
54 ग्रापं का ड्रॉ, कई राजनेताओं की उम्मीदें जागी

चिखलदरा/दि.25-भौगोलिक दृष्टि से चिखलदरा तहसील की सबसे बडे तहसील के रूप में अमरावती जिले में पहचान है. तहसील में कुल 54 ग्रामपंचायतें है. इन 54 ग्राम पंचायत के चुनाव में सरपंच पद के लिए आरक्षण ड्रॉ निकाला गया. उपविभागीय अधिकारी तथा नियंत्रण अधिकारी प्रियंवदा महाडदडकर तथा सुधीर धावडे तहसीलदार तथा प्राधिकृत अधिकारी की उपस्थिति में आरक्षण ड्रॉ निकाला गया. आरक्षण ड्रॉ में 27 स्थानों पर महिला अनुसूचित जमाती के लिए आरक्षित रखी गई है. तथा 37 स्थानों पर सर्वसाधारण अनुसूचित जमाती के लिए आरक्षित किया गया है. यह आरक्षण 2025 से 2030 तक रहेगा, ऐसा प्रशासन द्वारा स्पष्ट किया गया है. सरपंच पद के लिए आरक्षण ड्रॉ निकाले जाने की जानकारी तहसील प्रशासन ने दी.