अमरावतीमहाराष्ट्र

431 ग्रामपंचायतों पर पांच साल महिलाराज

23 और 24 को ड्रा, महिला आरक्षित पदों के लिए कार्यक्रम

अमरावती/दि.14– आगामी 5 साल के लिए जिले की 725 ग्रामपंचायतों के सीधे सरपंच पद के लिए महिला ड्रा का मुहूर्त आखिर निकला है. 23 व 24 अप्रैल को तहसील स्तर पर यह ड्रा निकाले जाएंगे. ऐसे आदेश जिलाधिकारी सौरभ कटियार ने 13 अप्रैल को सभी एसडीओ और तहसीलदार को दिये है. इसमें 431 सरपंच पद पर महिलाओं के लिए आरक्षित रहने पर इन सभी ग्रामपंचातयों पर अब महिला राज रहेगा.
इसमें संबंधित तारीख को तहसील कार्यालय के सभागृह में दोपहर 12 बजे महिला आरक्षित सरपंच पद के ड्रा निकाले जाने वाले है. इसके लिए जिले के कुछ विभाग काम से लग गये है. जिले में 5 मार्च 2025 से 4 मार्च 2030 की कालावधि में चुनाव होने वाले ग्रामपंचायतों के सीधे सरपंच पद के महिला आरक्षित पदों के लिए यह ड्रा होने वाले है.

* इस तरह निकाले जाएंगे ड्रा
– 23 अप्रैल : अमरावती, भातकुली, चांदूर रेल्वे, मोर्शी, दर्यापुर, अचलपुर और धारणी तहसील.
– 24 अप्रैल : नांदगांव खंडे, तिवसा, धामणगांव रेल्वे, वरुड, अंजनगांव सुर्जी, चांदूर बाजार और चिखलदरा तहसील.

* मेलघाट का सरपंच पद अनुसूचित जनजाति के लिए
अधिनियम के मुताबिक पेसा क्षेत्र में मेलघाट के चिखलदरा और धारणी तहसील के सभी सरपंच पद अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है. लेकिन इन दोनों तहसीलों में इसके पूर्व के सर्वसाधारण पद भीे महिला आरक्षित होंगे. इसमें चिखलदरा तहसील में 54 में से 27 सरपंच पद और धारणी तहसील में 62 में से 31 सरपंच पद महिला आरक्षित रहेंगे. जिले में ड्रा निकाले जाने के बाद अंतिम निर्णय जिलाधिकारी सौरभ कटियार देने वाले है.

* प्रवर्ग निहाय महिला आरक्षित सरपंच
अनुसूचित जाति                     136 में से 71 महिला
अनुसूचित जनजाति                55 में से 30 महिला
नागरिकों का पिछडा प्रवर्ग       142 में से 73 महिला
सर्वसाधारण                          392 में से 199 महिला

Back to top button