अमरावती

महिला सुरक्षा जागृती अभियान आज से

राकांपा जिला महिला मोर्चा अध्यक्षा संगीता ठाकरे ने दी जानकारी

अमरावती/दि.8 – महिला सुरक्षा जागृती अभियान आज अंर्तराष्ट्रीय महिला दिवस से चलाया जाएगा. राकांपा जिला महिला मोर्चा अध्यक्षा संगीता ठाकरे के नेतृत्व में इस उपक्रम की शुरुआत की जा रही है. राकांपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्षा संगीता ठाकरे ने बताया कि, महिलाएं आज भी सक्षम रहने के बाद भी सुरक्षित नहीं है. बेटी जब घर से बाहर निकलती है तो उसकी चिंता घरवालो को लगी रहती है. बेटी जब तक घर न पहुंचे घरवालों का दिल में दिल नहीं रहता.
राकांपा की प्रदेश महिला मोर्चा अध्यक्षा रुपाली चाकनकर की संकल्पना तथा सांसद सुप्रिया सुले के नेतृत्व में राज्यभर के जिलों तथा तहसील स्तर के गांवों में आज से यह उपक्रम चलाया जा रहा है. हर तहसील के पुलिस स्टेशनों में जाकर राकांपा की महिला व पुरुष पदाधिकारी कार्यशाला का आयोजन करेंगे और महिलाओं को सुरक्षा के संदर्भ में व कानूनों की जानकारी देंगे.

Related Articles

Back to top button