अमरावतीमहाराष्ट्र

महिला सुरक्षा समिति की कार्यशाला

साईबर महिला व बाल अपराधों पर ध्यान केंद्रित

* सीपी नवीनचंद्र रेड्डी ने किया मार्गदर्शन
अमरावती/दि.12– साईबर युग में महिला और बालकों को आनेवाली दुविधा तथा उससे संबंधित प्रकरण व प्रतिबंधात्मक उपाययोजना निमित्त शहर स्तर पर महिला सुरक्षा समिति की बैठके ली जा रही है. 9 अगस्त को वसंत हॉल में ली गई बैठक में उपस्थित महिलाओं की समस्या जानकर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी ने उपस्थित महिलाओं का मार्गदर्शन किया.
9 अगस्त को वसंत हॉल की बैठक में साईबर युग में महिला, बालकों को आनेवाली दुविधा, उनसे संबंधित होनेवाले अपराध व प्रतिबंधात्मक उपाययोजना विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया था. इस कार्यशाला में विशेषज्ञो द्वारा प्रतिबंधात्मक उपाययोजना पर मार्गदर्शन किया गया. पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी की अध्यक्षता में शहर स्तर की महिला सुरक्षा समिति की बैठके ली जा रही है. इस निमित्त कार्यशाला का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में प्रमुख वक्ता ज्योति खानपासोले ने महिला व बालकों से संबंधित नए कानून के प्रावधान की जानकारी दी. जिला सामान्य अस्पताल की वैद्यकीय अधिकारी डॉ. प्रीती मोरे ने महिलाओं के स्वास्थ विषयक जानकारी देकर महिलाएं स्तन का कैंसर कैसे पहचाने, इस बाबत मार्गदर्शन किया. साईबर पुलिस स्टेशन के सहायक निरीक्षक अनिकेत कासार ने उपस्थित पदाधिकारी व महिलाओं को तथा बालकों बाबत साईबर अपराधों की जानकारी देकर उन्हें अलर्ट किया. इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि उपायुक्त कल्पना बारवकर, गणेश शिंदे, सागर पाटिल तथा पुलिस काका-दिदी दल की निरीक्षक सीमा दातालकर, रेखा लोंढे, स्वाती पवार, विजया पंधरे, सोनाली मेश्राम उपस्थित थी. कार्यक्रम का संचालन व प्रास्ताविक निरीक्षक दिप्ती ब्राह्मणे ने तथा आभार प्रदर्शन भरोसा सेल की उपनिरीक्षक सुषमा आठवले ने किया.

Related Articles

Back to top button