रोटरी इंद्रपुरी द्वारा महिला सुरक्षा प्रकल्प फेज-3
छात्राओं को सिखाए आत्मरक्षा के गुर
अमरावती /दि.25– भारत में महिलाओं की सुरक्षा अब एक बड़ा मुद्दा बन गई है. देश में महिलाओं के खिलाफफ अपराध दर में बहुत वृद्धि हुई है. वह अपने घरों से बाहर निकलने से पहले दो बार सोचती हैं, खासकर रात के समय. दुर्भाग्य से, यह हमारे देश की दु:खद सच्चाई है जो लगातार डर में जी रहा है. महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए निवारक उपाय किए जा सकते हैं. आज कल महिलाओं और युवतियों पर हो रहे अत्याचार को देखते हुए खुद को अपनी रक्षा करते आनी चाहिए. इसी को ध्यान में रखते हुए रोटरी इंद्रपुरी द्वारा स्कूल में पढ़ने वाली लड़कियों को आत्मरक्षा के गुर सिखाने का कार्य अंबापेठ स्थित मणिबाई गुजराती स्कूल में किया गया. इसमें स्कूल की सभी लड़कियों ने अपनी स्कूल पढाई का टाइम निकाल के 10 दिन रोजाना 1 घंटा इस शिविर में लाठीकाठी, नॉनचॉप, कराटे को सीखने का लाभ लिया जिससे वे अपनी रक्षा खुद कर सके. इसे सीखकर उनमें आत्मविश्वास दिखा.
इसको सिखाने के लिए मनीबाई स्कूल से बच्चो का जो योगदान मिला इस के लिए मणिबाई स्कूल अध्यक्ष सुरेश भाई राजा, प्रिन्सिपल अंजली देव, अनिल पंजाबी सर, मुंजे सर, बालापुरे सभी शिक्षक एवं कर्मचारी वृंद, सभी बच्चों का रोटरी अध्यक्ष ने आभार माना. इस प्रकल्प को सफल बनाने के लिए सभी रोटरी सदस्य अध्यक्ष रोटे. पवन लढ्ढा, सचिव रोटे कुणाल गुप्ता, आईपीपी रोटे. सुरज तारेकर, रोटे गिरीश गगलानी, पीपी रोटे. सागर बुटे, पीपी रो. सचिन देशमुख , रो. एन. भारती ल्रा,रो. एन. पूर्वी गगलानी का योगदान मिला.
इस तरह के और भी प्रकल्प लेने का मानस रोटरी इंद्रपुरी लेने जा रहे हैं, ऐसा रोटरी इंद्रपुरी के अध्यक्ष रोटे. पवन लढ्ढा ने जानकारी दी. रोटरी क्लब ऑफ अमरावती इंद्रपुरी विशेष रूप से आभार व्यक्त करता है, प्रशिक्षक अर्चना मावले, नीलेश तावलारे, वैदेयंती दातीर, निराली होले संगीता जाधव, शबरी दीदी यह प्रशिक्षक गण ने अपनी मेहनत से प्रकल्प को सफल बनाया.