रिश्वत लेते महिला सरपंच व ग्रापं सदस्य गिरफ्तार
माउली चोर से जामगांव फाटे के बीच एसीबी की कार्रवाई
* जलापूर्ति पाईप लाइन के काम हस्तांतरित करने के लिए मांगे 10 हजार रूपए
अमरावती/ दि. 11 – नांदगांव खंडेश्वर तहसील के जामगांव ग्राम पंचायत में कार्यरत सरपंच बबीता खानंदे व सदस्य पंकज तालन ने जलजीवन मिशन जलापूर्ति अंतर्गत जामठी में पाइप लाईन बिछाने का काम पूरा कर ग्राम पंचायत जामगांव में हस्तांतरित करने हेतु करारनामे पर हस्तांतरण करने के लिए 10 हजार रूपए की रिश्वत मांगी. इस शिकायत के आधार पर एन्टी करप्शन ब्यूरो विभाग के दल ने माउली चोर से जामगांव फाटे के बीच जाल बिछाकर दोनों को रिश्वत लेते रंगे हाथों धर दबोचा.
सरपंच बबीता संजय खानंदे (43, ग्राम पंचायत जामगांव, तह. नांदगांव खंडे.) व सदस्य पंकज हरिदास तालन (33, जामगांव) यह दोनों रिश्वत स्वीकार करते रंगे हाथों गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम है. एन्टी करप्शन ब्यूरो विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अमरावती निवासी 31 वर्षीय शिकायतकर्ता ने एन्टी करप्शन ब्यूरों विभाग में शिकायत दी. जिसमें बताया कि उन्होंने जामगांव ग्राम पंचायत में जलजीवन मिशन जलापूर्ति अंतर्गत वहां पाइप लाइन का काम वर्ष 2022 में पूरा किया. पूरे काम का हस्तांतरण ग्राम पंचायत जामगांव में कराने के लिए करारनामे पर हस्ताक्षर हेतु सरपंच बबीता खानंदे ने 10 हजार रूपए रिश्वत की मांग की, ऐसी लिखित शिकायत 10 अप्रैल को प्राप्त हुई. एसीबी के दल ने मामले की पडताल की. जिसमें दोनों ने रिश्वत मांगी. यह स्पष्ट हुआ. इस पर एन्टी करप्शन के दल ने प्लॉन के अनुसार जाल बिछाया. इस दौरान पंकज तालन ने 10 हजार रूपए की रिश्वत स्वीकार की. पहले से ही घात लगाकर बैठे एसीबी के दल ने उसे रंगे हाथों धर दबोचा. आरोपियों के खिलाफ लोनी पुलिस थाने में अपराध दर्ज किया गया. यह कार्रवाई एसीबी के पुलिस अधीक्षक मारूति जगताप, अपर पुलिस अधीक्षक अरूण सावंत, अपर पुलिस अधीक्षक देविदास घेवारे, पुलिस उप अधिक्षक संजय महाजन, पुलिस उप अधीक्षक शिवलाल भगत के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक सतीश उमरे , पुलिस निरीक्षक योगेशकुमार दंदे, महिला हवलदार माधुरी साबले, हवलदार युवराज राठोड, आशीष जांभले, वैभव जाइले,चालक पुलिस उपनिरीक्षक बारबुध्दे के दल ने की.