अमरावतीमहाराष्ट्र

विकास के लिए महिलाओं को प्रोत्साहन दिया जाए

अमरावती /दि.4– महिलाओं में विकास की बडी क्षमता है. वह कोई भी काम करने में सक्षम है. इस कारण समाज के सभी घटकों द्वारा महिलाओं को प्रोत्साहन देने का आवाहन जिलाधिकारी सौरभ कटियार ने किया.
मेलघाट हाट में सावित्रीबाई फुले जयंती निमित्त महिलाओं का सम्मेलन आयोजित किया गया था. इस अवसर पर जिप सीईओ संजीता मोहपात्रा, महिला व बालविकास उपायुक्त विकास मरसाले, आत्मा की प्रकल्प संचालन अर्चना निस्ताने, जिला महिला व बालविकास अधिकारी डॉ. उमेश टेकाडे, माविम के जिला समन्वय अधिकारी सुनील सोसे, प्रमुख वक्ता क्षिप्रा मानकर, आहार तज्ञ दीपाली भैसे आदि उपस्थित थे. जिलाधिकारी कटियार ने कहा कि, संपूर्ण समाज लडकियों के शिक्षण के विरोध में रहते सावित्रीबाई फुले ने लडकियों को सिखाया. महिलाओं की मजबूतीकरण की दृष्टि से शिक्षण महत्वपूर्ण साबित हुआ है. महिलाओं के शिक्षण के कारण आज सभी क्षेत्रों में महिलाएं आगे है. महिलाओं को सक्षम करने के लिए माविम अच्छा कार्य कर रही है. हाल ही में हुए महालक्ष्मी सरस में जिले को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है. बचत समूह को मेलघाट हाट के माध्यम से पैकेजिंग, ब्रांडींग की सुविधा दिए जाने से विविध वेबसाईट से इन वस्तुओं की विक्री होनेवाली है. महिलाओं पर डाले गए विश्वास के कारण यह कार्य सार्थक साबित हुआ है.
जिप सीईओ संजीता मोहपात्रा ने कहा कि, महिलाओं को एक-दूसरे को प्रोत्साहित और समर्थन देने की आवश्यकता है. भाग्यवश राज्य की महिला सक्षम है. महिलाओं को वस्तु उत्पादित करते समय उनके पैकेजिंग पर भी ध्यान केंद्रीत करना आवश्यक है. महिलाओं में प्रचंड क्षमता है. उन्हें केवल प्रोत्साहन की आवश्यकता है. पर्यटन विभाग ने 15 लाख रुपए कर्ज देनेवाली ‘आई योजना’ घोषित की है. इसका महिलाओं को लाभ लेने का आवाहन भी उन्होंने किया. प्रमुख वक्ता क्षिप्रा मानकर ने सावित्रीबाई फुले के जीवन के विविध प्रसंगो पर प्रकाश डाला. इस अवसर पर सावित्रीबाई फुले की बनाई गई भव्य रंगोली के आसपास 194 दीप प्रज्वलित किए गए. इस अवसर पर सकस आहार स्पर्धा ली गई और पिंक ई-रिक्शा का प्रस्तुतिकरण भी किया गया. सकस आहार स्पर्धा की प्रथम विजेता अरुणा वंजारी, द्वितीय वीणा जामनिक और तृतीय गौतमी म्हैसकर का सत्कार किया गया. उत्कृष्ट व्यवसाय करनेवाली सरिता किल्लेदार, कृष्णमूर्ति ढेरे, भाग्यश्री खरकाटे, निलिमा बोबडे, अर्चना बोबडे का सत्कार किया गया. साथ ही प्रवीण नगर के सिदरा महिला बचत समूह को 6 लाख रुपए का धनादेश दिया गया. एकता अल्पसंख्यंक लोक संचालित साधना केंद्र की वार्षिक रिपोर्ट का प्रकाशन इस अवसर पर किया गया.

Back to top button