अमरावतीमहाराष्ट्र

महिलाएं स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहे

डॉ. जागृति शाह का सुझाव

* सुहिणा सिंधी संगठन की ओर से नारी शक्ति, नारी स्वास्थ्य कार्यक्रम
अमरावती/ दि. 10– महिलाओं में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता नहीं होती व हमेशा ही अपने स्वास्थ्य को लेकर अनदेखी करती है. इसीलिए महिलाओं में विविध बीमारियों का खतरा अधिक दिखाई देता है. जिसमें महिलाएं स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहे. अपने स्वास्थ्य को स्वस्थ रखने के लिए सर्वप्रथम मानसिक स्वास्थ्य को स्वस्थ रखने की आवश्यकता है. तभी हम शारीरिक स्वास्थ्य को सुदृढ बना सकते हैं, ऐसा सुझाव स्त्रीरोग विशेषज्ञ डॉ. जागृति शाह ने उपस्थित महिलाओं को दिया.
डॉ. जागृति शाह स्थानीय कंवरनगर चौक स्थित पूज्य सेवा मंडल में विश्व महिला दिवस पर सुहिणा सिंधी संगठन द्बारा नारी शक्ति, नारी स्वास्थ्य कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को किया गया था. इस अवसर पर वे बोल रही थी. कार्यक्रम में विनिता शर्मा, सुहिणा सिंधी संगठन की अनिता खेमचंदानी, अनिता हेमाराजानी, ममता रायचंदानी, नम्रता हबलानी, रीना नानवानी, सविता भारानी उपस्थित थे. डॉ. जागृति शाह ने उपस्थित महिलाओं को समय के साथ महिलाओं में सर्वाधिक पाये जानेवाली बीमारियां जैसे ब्रेस्ट कैंसर, मोनोपॉज और अन्य बीमारियों की जानकारी दी. साथ ही उन्होंने कहा कि समय के साथ केवल ढलती उम्र में ही हमें व्यायाम को अपनाने की बजाय कम उम्र से ही इसकी शुरूआत करनी चाहिए.
साथ ही नियमित रूप से खुद का मेडिकल चेकअप कर उसके अनुसार अपनी दिनचर्या में बदलाव लाना चाहिए ताकि ढलती उम्र में महिलाओं में पाए जानेवाली बीमारियों से बचा जा सकता है. ऐसे सुझाव देते हुए उन्होंने महिलाओं के प्रश्नों के उत्तर भी दिए. कार्यक्रम में विनिता शर्मा ने कहा कि समाज में हम बेटी की पढाई के साथ उनकी शादी पर भरपूर खर्च करते हैं. लेकिन जब बेटी- बहू की सेहत की बात आती है तो उसे हम अनदेखा करते हैं. इसीलिए हमें पहले अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देना चाहिए. फिर अन्य विषयों पर खर्च करने में आगे आए तभी हम सशक्त समाज का निर्माण कर सकते हैं.
कार्यक्रम के दौरान कैंसर का सामना कर जीवन की संघर्षपूर्ण लडाई लडकर जीत हासिल करनेवाली शारदा झांबानी और ममता नानवानी को संगठन की ओर से महिला दिवस के उपलक्ष्य में स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया. साथ ही उपस्थित मान्यवरों का भी स्मृतिचिन्ह देकर सम्मान किया गया. कार्यक्रम के दूसरे चरण में महिलाओं के लिए विविध खेलों का आयोजन किया गया था. जिसमें उत्साह के साथ महिलाओं ने सहभाग लिया. कार्यक्रम का संचालन निशा भारानी व मनन छाबडा ने किया. इस समय सोनिया कामदारा, साधना हरवाणी, शांति भाराणी, इंदु तिवरा, मंगला राठी, रूही पिंजानी, पुष्पा बुधलानी, तनु बुधलानी, तानिया हबलानी, पूजा हरवानी, विशाखा हबलानी, रीता छाबडा, शालिनी बुधलानी, राजकुमारी नचवानी, रीचा भारानी सहित बडी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी.

Back to top button