अमरावतीमुख्य समाचार

महिलाएं संगठित होकर अन्याय का प्रतिकार करें

अ.भा. महिला सम्मेलन में महिला वक्ताओं का सुर

गुरूकुंज मोझरी/ दि. 13- राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज की 54 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर अखिल भारतीय महिला सम्मेलन का आयोजन किया गया था. जिसमें सहभागी महिला वक्ताओं ने कहा कि महिलाएं संगठित होकर अन्याय का प्रतिकार करें. महिलाओं को अबला समझकर उन पर बडे प्रमाण में अत्याचार की घटना बढ रही है. महिला अबला नहीं सबला है. ऐसा विचार राष्ट्रसंत ने दिया है. जिसका पूरा उपयोग कर महिलाएं उसे आचरण में लाए और महिला संगठन पर जोर दे. ऐसा महिला वक्ताओं ने कहा.
अ.भा. श्री गुरूदेव सेवा मंडल संचालक मंडल अध्यक्षा पुष्पा बोंडे की अध्यक्षता में सम्मेलन का आयोजन किया गया था. इस अवसर पर सम्मेलन अध्यक्षा पुष्पा बोंडे ने उपस्थित महिलाओं को संबोंधित करते हुए कहा कि राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज द्बारा लिखी गई ग्राम गीता में 41 वें अध्याय का जिन्होंने वाचन कर उसे आचरण में लाया. उनका जीवन सोना होने के सिवाय नहीं रहेगा. महिलाए सोशल मीडिया व मोबाइल का ज्यादा इस्तेमाल न करें. आज महिलाओं को बडे प्रमाण में वाचन मनन, चिंतन करने की आवश्यकता है. तभी महिलाएं अपना उत्थान कर नई पीढी कर निर्माण कर सकेगी. सम्मेलन में मुख्य मार्गदर्शक व संत साहित्य की गुढ अभ्यासक डॉ. नयना बच्चू कडू ने संबोधित करते हुए कहा कि धर्म और राजनीति अलग-अलग है दोनों को मिलाना नहीं चाहिए. अन्याय का प्रतिकार करने के लिए महिला संगठन काल की आवश्यकता है.
अखिल भारतीय महिला सम्मेलन में साहित्यकार शैलजा गावंडे, डॉ.संजीवनी ठाकरे, एड. श्रीदेवी साबले, सविता शेंद्रे, परवेश्वरी शेलोटकर, अश्विनी प्रधान, गुरूदेव नगर की सरपंचा अर्चना खारोडे, पूर्व जिप सदस्या गौरी देशमुख, स्वर्णा जवंजाल आदि महिला वक्ताओं ने संबोधित किया. सम्मेलन का प्रास्ताविक प्रा. सीमा इंगले ने रखा व संचालन एड. वैशाली बोबडे ने किया तथा आभार अर्चना भुसारी ने माना.सम्मेलन में राष्ट्रसंत के खंजिरी भजन श्रीगुरूदेव महिला मंडल द्बारा प्रस्तुत किए गये. बेटी बचाओं, बेटी पढाओं नाटिका आशा वर्करों द्बारा प्रस्तुत की गई. नाटिका का संयोजन अरूणा टाले, मीना बारबुध्दे, वेणु पन्नासे द्बारा किया गया तथा अभंग नृत्य बालको ने प्रस्तुत कर उपस्थितों का मन जीत लिया. नृत्य का संयोजन रूपाली महल्ले, रेणुका भेंडे, संध्या धामणकर द्बारा किया गया था. अखिल भारतीय महिला सम्मेलन का आयोजन श्री गुरूदेवसेवा मंडल की अध्यक्षा द्बारका गोहत्रे, उपाध्यक्ष मंदा ठाकरे, सचिव सुनंदा ठाकरे, मार्गदर्शक पुष्पा हांडे, अर्चना टप्पे, गुंफा आगर, माधुरी मेहरे, अर्चना वानखेडे, राजश्री जयस्वाल द्बारा किया गया था. सम्मेलन में बडी संख्या में महिलाओं ने उपस्थिति दर्शायी.

Back to top button