अमरावती

महिलाएं अहिल्यादेवी द्बारा किए गए कार्यो को आगे बढाए

ग्राप सदस्या आशा चंदेल का प्रतिपादन

नांदगांव पेठ/प्रतिनिधि दि.१ – महिलाएं अहिल्यादेवी होलकर द्बारा किए गए कार्यो को आगे बढाए ऐसा प्रतिपादन ग्राप सदस्या आशा चंदेल ने व्यक्त किया. वे अहिल्यादेवी बाई होलकर जयंती समारोह में प्रमुख अतिथि के रुप में उपस्थित थी.
सप्तरंग क्रीडा व शिक्षण मंडल की ओर से धनगरपुरा स्थित पूर्व सरपंच रमेश सरोदे के घर के समीप प्रांगण में अहिल्यादेवी होलकर की जयंती समारोह का आयोजन किया गया था. समारोह की अध्यक्षता पूर्व सरपंच रमेश सरोदे ने की थी. तथा प्रमुख अतिथि के रुप में ग्राप सदस्य आशा चंदेल, ग्राप सदस्य वृषाली इंगले, सप्तरंगी क्रीडा मंडल अध्यक्ष राजेंद्र तुले, प्रा. मोरेश्वर इंगले, भाजपा तहसील महासचिव अमोल व्यवहारे, नांदगांव पेठ विकास मंच के अध्यक्ष मंगेश गाडगे उपस्थित थे.
इस अवसर पर पुण्यश्लोक अहिल्या देवी होलकर की प्रतिमा का पूजन कर मान्यवरों के हसते पुष्पमाला अर्पित की गई और अभीवादन किया गया. जयंती समारोह में उपस्थित अतिथियों ने भी अपना मनोबल व्यक्त किया. इस समय सुशीला मुंदाने, सप्तफूला सरोदे, कांताबाई फूले, सविता हिवे, पूजा राउत, लता गादे, कृष्णा देशमुख, राजन देशमुख, विनोद राजुरकर, साहबराव तेले, मनोहर गादे, सचिन राउत, निलेश सरोदे, रोशन तुले, शिवम चारथल, भूषण तुले, तेजस भटकर, सनी खडसे, वेदांत भटकर, ऋषिकेश गादे, अभिलाश चंदेल,आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button