अमरावतीमहाराष्ट्र

मतदान का प्रतिशत बढाने महिलाएं आगे आएं

जिलाधिकारी कटियार का आह्वान

* ‘द पिंक फोर्स’ की स्थापना
अमरावती/दि.23-महिलाओं ने मतदान प्रक्रिया में सहभागिता दर्ज करने पर जिले में मतदान का प्रतिशत निश्चित बढेगा. महिला शक्ति किसी भी क्षेत्र में परिवर्तन ला सकती है. इसलिए यदि मतदान प्रक्रिया में महिलाओं ने सहभागी होने पर प्रतिशत निश्चित बढेगा, यह विश्वास व्यक्त करने हुए जिलाधिकारी सौरभ कटियार ने महिलाओं को आगे आने का आह्वान किया है. अमरावती जिले में मतदान का प्रतिशत बढाने के लिए प्रशासन द्वारा विविध स्तर पर प्रयास शुरु है. जिला व तहसील स्तर पर मतदान जनजागृति करने के लिए मतदाता जागृति कक्ष की स्थापना की गई है. हर गांव में मतदाता जनजागृति की जा रही है. इसी के तहत जिलाधिकारी की अध्यक्षता में मोर्शी में महिला सम्मेलन का आयोजन किया गया था. इस अवसर पर आंगनवाडी सेविका, आशा वर्कर, एएनएम, अध्यापिका, व बचत समूह की महिलाओं के ‘द पिंक फोर्स’ की जिलाधिकारी के हाथों स्थापना की गई. इस समय आयोजित कार्यक्रम में वे बोल रहे थे.
इस वर्ष मतदान का प्रतिशत बढाने के लिए जिला स्तर पर मतदाताओं को विविध प्रकार से आकर्षित किया जा रहा है. उपमुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. कैलास घोडके की नोडल अधिकारी के रूप में नियुक्ति कर मतदाता जनजागृति कक्ष की स्थापना की गई. हर तहसील स्तर पर तहसील नोडल अधिकारी की नियुक्ति की गई है. जिला कक्ष और 14 तहसील की टीम बडे पैमाने पर जनजागरण का काम कर रही है. मोर्शी में कार्यक्रम के आयोजन के लिए उपविभागीय अधिकारी प्रदीप पवार, तहसीलदार उज्वला ढोले, गटविकास अधिकारी देवयानी पोकले, बालविकास प्रकल्प अधिकारी डॉ.नितिन उंडे, गटशिक्षाधिकारी ने पहल की.

Related Articles

Back to top button