अमरावतीमहाराष्ट्र

अपनी ताकत पहचाने महिलाएं, हुनर का करे सही इस्तेमाल

शिक्षा को महत्व देने किशोर बोरकर ने किया आवाहन

महिलाओं को प्रशिक्षण पश्चात किया गया प्रमाण पत्र वितरण
अमरावती/दि.12– स्थानीय गुलिस्ता नगर में मनपा महिला व बाल विकास विभाग व्दारा सुलताना महिला बचत गट व आसमा परवीन अब्दुल कलाम के संयुक्त तत्वधान में गरीब महिलाओं को 1 माह का सिलाई प्रशिक्षण दिया गया. इस दौरान मनपा महिला व बाल विकास विभाग की ओर से सभी प्रशिक्षणार्थी महिलाओं को प्रमाण पत्र का वितरण किया गया. प्रमाण पत्र वितरण के दौरान कॉग्रेस प्रदेश महासचिव किशोर बोरकर ने अपने भाषण के दौरान कहा कि महिलाओं को अपनी ताकत पहचानने की आवश्यकता है. इसी के साथ सिलाई का प्रशिक्षण लेने के बाद महिलाए इस हुनर को जाया न जाने दे, मेहनत कर अपने हुनर का सही इस्तेमाल करते हुए स्वालंबी बनने, हुनर के साथ साथ महिलाए अपने बच्चो को उच्च शिक्षा के प्रति भी अग्रसर करने का आवाहन किशोर बोरकर व्दारा किया गया. इस समय उन्होनें प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली महिलाओं को अपनी ओर से दो सिलाई मशीन देने का वादा भी किया.

कार्यक्रम में प्रमुख रुप से कॉग्रेस शहर महिला अध्यक्ष प्रा. अंजली ठाकरे, सुलताना बचत गट की अध्यक्षा सुलताना परवीन मो. जाकीर, असमा परवीन अब्दुल कलाम, कॉग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष गुड्डु हमीद, कॉग्रेस अल्पसंख्यक प्रदेश महासचिव नसीम खान पप्पू, मेराज खान पठान, आतिया परवीन आदि प्रमुखता से उपस्थित थे. शिविर के दौरान लगभग 70 महिलाओं ने सिलाई मशीन का प्रशिक्षण प्राप्त किया. अपने भाषण के दौरान किशोर बोरकर ने महिलाओं को स्वयं रोजगार कर स्वलंबी बनने और अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाने का आश्वासन दिया. वही दिव्यांग रहने वाले बच्चों को किसी भी तरह की मदद के लिए हमेशा तैयार रहने की बात कही. प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षणार्थी महिलाओं ने अपने व्दारा तैयार किए गए वस्त्रों को प्रदर्शित भी किया. इस समय मंच पर उपस्थित प्रा. डॉ. अंजली ठाकरे ने अपनी ओर से महिलाओं को 2 सिलाई मशीन, मेराज खान पठान ने 2 सिलाई मशीन देने का वादा किया. यह सिलाई मशीन लकी ड्रॉ व्दारा 6 महिलाओें को प्रदान की जाएगी. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सुलताना परवीन, असमा परवीन, अब्दुल कलाम ठेकेदार, रुग्णसेवक मो. जाकीर, नासीर शाह, सलीम शाह, जमीर खान, काशिफ ठेकेदार, शे. जमीर, शबाना परवीन, सलमा परवीन, शहनाज बानो, कैसर जहां, नगमा परवीन, सलमा शेख, महेबुब भाई ठेकेदार आदि ने प्रयास किया. कार्यक्रम का संचालन मो. आरीफ मास्टर ने किया.

Related Articles

Back to top button