अमरावती

महिलाएं स्वयं को आर्थिक द़ृष्टि से और भी मजबूत करें

प्राचार्य डॉ. भिसे का आह्वान

अमरावती/ दि. १०-श्री.शिवाजी कला व वाणिज्य महाविदयालय, व एनसीसी ४ महाराष्ट्र बटालियन अमरावती तथा राष्ट्रीय सेवा योजना व वुमेन्स सेल द्वारा महिला दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.रामेश्वर भिसे ने कहा कि, महिलाओं ने सबसे पहले आमदनी बढाने के लिए लघुउद्योग की ओर ध्यान केंद्रीत करना चाहिए. आज देश के विकास में महिलाएं बराबरी से काम कर रही है. महिलाओं ने स्वयं को भी आर्थिक द़ृष्टि से मजबूत करने का आह्वान प्राचार्य भिसे ने किया. कार्यक्रम में विशेष अतिथि व प्रमुख वक्ता के रूप में विद्यापीठ की उपकुलसचिव डॉ.सुलभा पाटील, डॉ. सुजाता सबाने, डॉ.वैशाली टाकोडे उपस्थित थे. कार्यक्रम में सर्वप्रथम डॉ.पंजाबराव देशमुख की प्रतिमा पर मान्यवरों के हाथों माल्यार्पण कर अभिवादन किया गया. पश्चात प्रमुख वक्ता डॉ. सुलभा पाटील व डॉ. सुजाता सबाने का सत्कार प्राचार्य डॉ.भिसे ने किया. कार्यक्रम की प्रस्तावना डॉ.सुवर्णा गादगे ने रखी. डॉ.सुलभा पाटील ने भारतीय महिलाओं के उत्थान में डॉ.बाबासाहेब आंबेडकर का योगदान इस विषय पर अपने विचार रखे. तथा डॉ.सुजाता सबाने ने महिलाओं ने उनको मिले अधिकार का सही उपयोग करने का आह्वान किया. कार्यक्रम में डॉ.वंदना देशमुख, डॉ.संगीता भुयार, डॉ.वैशाली देशमुख, डॉ. अपर्णा सरोदे, डॉ.वृषाली देशमुख, डॉ.स्मिता, डॉ.सुवर्णा गाडगे, डॉ.सोनाली गांवडे, डॉ. सीमा भुईभार, डॉ. विजया भोंडे, प्रा.देवयानी उंबरकर इन सभी महिलाओं को पुष्प देकर महाविद्यालय के प्रा.डॉ.महेंन्द्र मेटे, डॉ. किशोर साबले, डॉ.मनोज जगताप, डॉ.सुभाष गावंडे, डॉ.जयराम गायकवाड, डॉ. उमेश कडू, डॉ. ज्ञानेश्वर नामुर्ते, डॉ.गजानन भारती, डॉ. गजानन केतकर, प्रा.रुपेश फसाटे, डॉ.शिवाजी कानफाडे ने स्वागत किया. कार्यक्रम का संचालन मुनज्जा फातेमा तथा आभार प्रदर्शन खुशी कोठार ने किया.

Related Articles

Back to top button