
अमरावती/ दि.20 – यात्री के रुप में दो छोटे बच्चों को लेकर ऑटो में बैठी चार संदिग्ध महिलाओं ने एक यात्री की बैग से 1 लाख 41 हजार रुपए मूल्य के आभूषण चुराने जाने की घटना सामने आयी है. इस मामले में गाडगे नगर पुलिस ने चार महिलाओं के खिलाफ चोरी का अपराध दर्ज किया है.
मिली जानकारी के अनुसार अचलपुर के मालवेसपुरा में रहने वाले गजानन बोबडे अपने रिश्तेदार के शादी समारोह के लिए अचलपुर गए थे. यहां से वे यात्री आटो नंबर एमएच 27/बीडब्ल्यू 3511 से अमरावती लौट रहे थे. आसेगांव पूर्णा के बस स्टॉप पर से चार महिला व दो छोटे बच्चे उसी ऑटो में बैठे थे. यह महिलाएं अमरावती के नवसारी चौक में उतरी. यहां से ऑटो कठोरा नाका की तरफ जा रहा था. तभी ऑटो चालक ने बोबडे को अपनी पास रखी सामग्री जांचने की जानकारी बोबडे ने बैग की तलाशी ली तो उसमें 30 ग्राम सोने का हार, नगद 90 हजार रुपए, 45 हजार सोने का गोप, 2 ग्राम सोने की नथनी कुल 1 लाख 41 हजार रुपए का माल गायब दिखाई दिया. जिसके बाद गजानन बोबडे ने नवसारी चौक में उतरी चार महिला यात्रियों ने ही आभूषण चोरी की है. इस संबंध की शिकायत गाडगे नगर थाने में दर्ज कराई. पुलिस ने अपराध दर्ज किया है. शहर इससे पूर्व भी यात्री के रुप में ऑटो में बैठी संदिग्ध महिलाओं ने आभूषण चोरी किये है.