अमरावतीमहाराष्ट्र

इच्छापूर्ति गणेश मंदिर से महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा

अमरावती/दि.27– अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह धूमधाम से मनाया गया. इसी पृष्ठभूमि पर स्थानीय सीताराम बाबा कॉलनी, एकवीरा नगर स्थित श्री इच्छापूर्ति गणेश मंदिर में महिलाओं ने विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए थे. मंदिर परिसर से सभी महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली. जय श्रीराम के जयकारे से संपूर्ण परिसर गूंज उठा. कलश यात्रा के उपरांत भक्तों को खिचडी, मसाला दूध का वितरण किया. तथा भंडारे का भी आयोजन किया था. इस अवसर पर शीलादेवी पचलोरे, कल्याणी मुदलीयार, जयश्री गावंडे, स्मिता लाहोरे, मीना प्रधान, श्वेता मोरे, रेखा ठाकरे, सुषमा कडू, सुनिता नाचनकर, उषा वढानकर, पल्लवी कुरील, साबले ताई, सरोज श्रीवास, अरुणा डाखुडे, प्रियंका, पिहू आदि की उपस्थिति रही.

Related Articles

Back to top button