-
गाडगे नगर व फ्रेजरपुरा पुलिस थाना क्षेत्र की घटना
अमरावती प्रतिनिधि/दि.4 – शहर में लगातार सेंधमारी व चोरी की घटनाएं बढती जा रही है, इतना ही न हीं तो चलते आटो में महिलाओं की पर्स से जेवरात समेत नगद पर हाथ साफ करने में महिला चोरों की टोली भी सक्रिय होने की बात सामने आयी है. ऐसी ही घटना गाडगे नगर व फे्रजरपुरा पुलिस थाना क्षेत्र में उजागर हुई है. इन दो पुलिस थाना क्षेत्र में एक ही दिन में दो चोरी की घटना कों अंजाम देकर महिला चोरों ने 85 हजार रुपए से अधिक के माल पर हाथ साफ किया है.
मिली जानकारी के अनुसार फ्रेजरपुरा पुलिस थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला विवाह समारोह के लिए बाहरगांव गई थी. समारोह समाप्त होने के बाद वह अपने दामाद के घर वर्षा कॉलोनी गई, वहां एक दिन रुकने के बाद दूसरे दिन बुधवार की रात फरशी स्टॉफ स्थित अपने घर जाने के लिए एक आटो में बैठी. आटो में पहले से ही दो महिलाएं सवार थी. फरशी स्टॉप आने से महिला आटो से निचे उतरी और घर गई. महिला जब घर पहूंची तो उसको पर्स की चेन खुली दिखाई दी. उसने पर्स में देखा तो 30 ग्राम सोने का नेकलेस, सोने की अंगूठी, नगद समेत कुल 84 हजार रुपए के जेवरात गायब थे. महिला ने फ्रेजरपुरा पुलिस थाने में शिकायत दी. ऐसे ही गाडगे नगर पुलिस थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला अपने पति व बच्चों के साथ शेगांव नाका से ऑटो में बैठकर बस स्टैंड की ओर निकली. शेगांव चौक से दो अज्ञात महिला भी आटो में बैठी और पंचवटी चौक पर उतर गई. कुछ देर बाद महिला की नजर उसके पर्स पर गई तो उसे पर्स की चेन खुली दिखाई दी. उसने पर्स में देखा तो हजारों रुपए की नगद समेत पासबुक व महत्वपूर्ण दस्तावेज गायब थे तब महिला ने गाडगे नगर पुलिस थाने में शिकायत दी. दोनों घटना में पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी महिलाओं की तलाश शुरु की है.