अमरावतीमहाराष्ट्र

छत्रपति शिवाजी महाराज के राज में महिलाएं शत-प्रतिशत सुरक्षित थी

शिव चरित्रकार हभप शिवाजी महाराज झांमरे का प्रतिपादन

दर्यापुर/दि. 15-छत्रपति शिवाजी महाराज के राज में लाडली बहन योजना नहीं थी. ना ही महिलाओं को आरक्षण था. फिर भी महिलाएं उनके राज में शत-प्रतिशत सुरक्षित थी. ऐसा प्रतिपादन हभप शिवाजी महाराज झांमरे ने व्यक्त किया. वे संत गजानन महाराज व ब्रिजभूषण महाराज ऐतिहासिक भेंट संस्था शिवर की ओर से आयोजित वार्षिक यात्रा महोत्सव के हरि कीर्तन में बोल रहे थे. शिवाजी महाराज झामरे ने आगे कहा कि गधे के पास भी विषयुक्त पानी को पहचानने की ताकत होती है. कुछ विशेषताएं पशुओं में भी होती है. किंतु फिर भी मनुष्य को ही श्रेष्ठ समझा जाता है. संसार में मनुष्य अतृप्त हैं और परमार्थ तृप्त है. ऐसा कहते हुए उन्होंने शिव चरित्र पर भी प्रकाश डाला.
वार्षिक यात्रा महोत्सव के दौरान 9 फरवरी को हभप रामयनाचार्य मुकेश महाराज आखरे का तथा 10 फरवरी को हभप भागवताचार्य पंकज महाराज पवार का व 12 फरवरी को हभप भागवताचार्य अमोल महाराज घोगे का तथा 13 फरवरी को हभप शिवाजी महाराज झांबरे का व 14 फरवरी को हभप श्री अमृत महाराज गाडे वारकरी भूषण तथा आज 15 फरवरी को हभप ज्ञानेश्वर महाले का कीर्तन हुआ.

Back to top button