हिंगण गांव और परसोडी ग्रापं में महिलाओं का सत्कार
कर्तव्यदक्ष महिलाओं को सरपंच ठाकुर ने किया सम्मानित

धामणगांव रेलवे/दि.10– तहसील के हिंगणगांव ग्राम पंचायत द्बारा महिला दिवस बडे उत्साह के साथ मनाया गया. इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयेाजन किया गया और कर्तुत्ववान महिलाओं का सम्मान किया गया.
महिला दिवस के अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया. साथ ही रंगोली प्रतियोगिता, स्वच्छता अभियान जैसी गतिविधियां आयोजित की गई. रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान भावना ठाकुर, द्बितीय स्थान युगंधरा मेश्राम, तृतीय स्थान रेखा विधडे को मिला. स्वच्छता अभियान में प्रथम स्थान सोनाली खडसे विजयी रही. प्रोत्साहन प्रमाणपत्र दीपा भवर, सपना कवाडे को दिया गया. इसके अलावा सिर्फ 6 साल की नन्ही बच्ची निर्मिती सयाम को कराटे में गोल्ड मेडल जीतने पर सरपंच दुर्गाबक्षसिंह ठाकुर द्बारा सम्मानित किया गया. इतनी कम उम्र में उसने आत्मरक्षा का प्रशिक्षण लेकर अपनी सुरक्षा निश्चित करने की दिशा में प्रेरणादायक कदम उठाया. इस मौके पर उसकी मां का भी अभिनंदन किया गया. जिन्होंने अपनी बेटी को आत्मरक्षा के लिए प्रेरित किया. इसके अलावा संगीत कुर्सी प्रतियोगिता भी आयोजित की गई. जिसमें प्रथम स्थान ममता सनकाडे, द्बितीय स्थान अर्पिता निस्ताने व तृतीय स्थान फातिमा बोरा ने हासिल किया.
कार्यक्रम में डॉ. कल्पना हेंडवे ने महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधी मार्गदर्शन दिया और स्वास्थ्य की देखभाल के महत्व पर विस्तृत जानकारी दी. कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित दत्तापुर पुलिस स्टेशन की उपनिरीक्षक सोनाली राठोड का भी सम्मान किया गया. उन्होंने महिलाओं को आत्मरक्षा से जुडी महत्वपूर्ण जानकारियां दी और मां ओ को अपनी बे टियों को आत्मरक्षा के लिए तैयार करने का संदेश दिया. ग्राम पंचायत की उपसरपंच संगीता मनोज धोटे और उज्वला वानखडे ने इस कार्यक्रम की पूरी योजना बनाई और महिलाओं को इसमें भाग लेने के लिए प्रेरित किया. इस वजह से बडी संख्या में महिलाओं ने कार्यक्रम मे ंउपस्थिति दर्ज कराई और इसका लाभ उठाया.