
* जल्द होगा 725 ग्रापं का आरक्षण ड्रॉ
अमरावती /दि.20– प्रदेश में सीधे जनता से चुने जाते सरपंच पद के लिए आरक्षण तय किए गए हैं. शासनादेश में आंकडा भी तय हो गया है. जिसके अनुसार जिले की 12 तहसीलों की 725 ग्राम पंचायतों में महिला आरक्षण की संख्या तय हो गई है. 364 पंचायतों में सरपंच पद महिलाओं के लिए आरक्षित किया गया है. आगे का आरक्षण ड्रॉ शीघ्र होगा.
उल्लेखनीय है कि, मेलघाट की दोनों तहसीलों चिखलदरा और धारणी की 116 ग्रापं का इसमें समावेश नहीं है. इन दोनों तहसीलों में सरपंच पद अनुसूचित जनजाति हेतु आरक्षित रहेगा. वहां महिला और ओपन इस प्रकार के आरक्षण तय होंगे. यह भी बता दें कि, पिछल बार 2020 में जिले की 841 ग्रापं का आरक्षण तय किया गया था. जिसकी समयसीमा गत 4 मार्च को पूर्ण हो गई. अब नई आरक्षण व्यवस्था 2030 तक रहेगी. अब महिलाओं में जातिनिहाय आरक्षण का निर्णय होना है.
* प्रवर्गनिहाय सरपंच
अनुसूचित जाति
136 में 68 महिला सरपंच
अनुसूचित जनजाति
55 में 28 महिला सरपंच
अन्य पिछडावर्ग
171 में 86 महिला सरपंच
ओपन कैटेगरी
363 में 182 महिला सरपंच
कुल 725 में 364 सरपंच महिला