अमरावती

साफ जल पर महिलाओं का रहेगा वॉच

प्रत्येक गांव में 5 महिलाओं को प्रशिक्षण

अमरावती प्रतिनिधि/दि.2 – ग्रामीण इलाको में होनेवाली जलापूर्ति शुध्द है या अशुध्द इस पर निगरानी रखने के लिए प्रत्येक गांव में महिलाएं वॉच रखेगी. प्रत्येक गांव में 5-5 महिलाओं को प्रशिक्षण देकर साफ जलापूर्ति पर निगरानी रखने की जिम्मेदारी सौंपी जायेगी.
मिशन जलजीवन अंतर्गत यह प्रशिक्षण जिला परिषद के जलापूर्ति व स्वच्छता मिशन कक्ष की ओर से हाल ही में लिया गया. यहां बता दे कि जलजीवन मिशन अंतर्गत प्रत्येक घर में नल कनेक्शन जोडकर देने के साथ ही गांव में साफ जलापूर्ति कराना उद्देश्य है. जिला परिषद के जल व स्वच्छता कक्ष के माध्यम से जिले के सभी ग्राम पंचायत कार्यक्षेत्र में आनेवाली 5 महिलाओं को ग्राम पंचायत के माध्यम से चुना गया है. जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमोल येडगे निर्देशों पर जिले के 840 ग्राम पंचायतों में प्रत्येक 5-5 महिलाओं को ऑनलाईन प्रशिक्षण दिया गया है. इस प्रशिक्षण में जिले की महिलाओं को गांव के सार्वजनिक और निजी स्त्रोतो की जानकारी दी गई है. इसके अलावा पीने के पानी के स्त्रोतों पर निगरानी रखने, स्वच्छता सर्वेक्षण कार्यक्रम, पानी गुणवत्ता की विशेष जांच के लिए फिल्ड टेस्ट कीट का उपयोग करने की जानकारी दी गई. इस दौरान जलापूर्ति व स्वच्छता विभाग की उपमुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीराम कुलकर्णी, जिला जलगुणवत्ता सलाहकार, नीलिमा इंगले, प्रशिक्षण समन् वयक सचिन बानसकर आदि ने ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया.

Related Articles

Back to top button