अमरावती

जिला महिला बैंक के अध्यक्ष-उपाध्यक्ष का चुनाव 22 को

फिर एक बार विधायक सुलभा खोडके बनेंगी अध्यक्ष!

* सभी 21 सीटों पर अविरोध विजयी हुए है प्रत्याशी
अमरावती/दि.13 – जिला महिला बैंक के चुनाव में विधायक सुलभा खोडके के गुट ने वर्चस्व प्राप्त किया है. जिससे विधायक खोडके फिर एक जिला महिला बैंक की अध्यक्ष निर्वाचित होने की संभावना है. आगामी 22 जुलाई को जिला महिला बैंक के अध्यक्ष-उपाध्यक्ष का चुनाव होगा. जिसके लिए बैंक में दोपहर 1 बजे विशेष सभा प्रस्तावित की गई है.
जिला महिला बैंक के 21 संचालक पदों के लिए उपनिबंधक कार्यालय से चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की गई थी. चुनाव में खोडके गु्रप के 21 उम्मीदवारों समेत विरोधी गुट के भी 21 प्रत्याशियों के नामांकन दाखिल हुए थे. लेकिन उनमें से 20 नामांकन अवैध ठहराये गये. जिससे 21 सीटों के लिए 22 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे. इनमें से 1 उम्मीदवार ने अपना नामांकन पीछे ले लिया. जिससे जिला महिला बैंक के खोडके गुट के सभी 21 प्रत्याशी अविरोध विजयी हुए. जिससे बैंक पर खोडके गुट का परचम कायम है. अब 22 जुलाई को बैंक के अध्यक्ष-उपाध्यक्ष पद का चुनाव कराया जाएंगा.

Related Articles

Back to top button