अमरावती/दि. १०-तापडिया सिटी सेंटर अमरावती की टीम अमरावती वासियों के लिए कुछ नया करने का प्रयास करती है. इस तरह का एक प्रयास महिला दिवस के उपलक्ष्य में भी किया जा रहा है. सुपर वुमेनिया महोत्सव में तीन अलग-अलग प्रतियोगिता ली जाएगी. १६ वर्ष आयु से अधिक कोई भी महिला प्रतियोगिता में सहभागी हो सकती है. फेस ऑफ टी.सी.सी जहां महिलाओं को तापडिया सेंटर में आकर सेल्फी निकाली होगी और इसे पोस्ट करना होगा. इन्स्टाग्राम व फेसबुक पर पोस्ट करनी होगी. जिस फोटो को ज्यादा से ज्यादा लाइक्स मिलेंगे, उसे एक महिने के लिए फेस ऑफ टीसीसी के रूप में घोषित किया जाएगा. टीसीसी सुपर शेफ नो हीट कुकिंग स्पर्धा में महिलाएं रेसीपी की सभी सामग्री घर से लाएंगी और टीसीसी में तैयार करेंगी. तीन राऊंड होंगे. सलाद, नमकीन और तीसरा राऊंड मीठा डेजर्ट होगा. इस प्रतिययोगिता में सहभागी महिलाएं गैस अथवा माइक्रोवेव का उपयोग नहीं कर सकती. ड्रामा क्विन-यह एक मिमिक्री और कॉमेडी स्पर्धा है. सभी स्पर्धा के विजेताओं को पुरस्कार का वितरण किया जाएगा. पुरस्कार स्वरूप सभी विजेताओं को रसोईघर में लगनेवाले उपकरण, और ५ हजार रुपए तक का गिफ्ट वॉउचर भी मिलेगा और समर कलेक्शन लॉन्च में सहभागी होने का मौका भी मिलेगा. इन सभी स्पर्धा में सभी सुपर वुमेन्स ने सहभागी होने का आह्वान तापडिया सेंटर व्यवस्थापन ने किया है. यह कार्यक्रम १६, १७ और १८ मार्च को तापडिया सिटी सेंटर में दोपहर ३ से रात ८ बजे तक होगा. और महिला लाइव बैंड व पुरस्कार समारोह १९ मार्च को तापडिया सिटी प्लाजा में शाम ६ बजे से शुरु होगा. अधिक जानकारी के लिए तापडिया सिटी सेंटर में संपर्क करने का आह्वान किया गया है.