अमरावती/ दि.24 – अखिल महाराष्ट्र प्राथमिक शिक्षक संघ व्दारा विश्व महिला दिवस के अवसर पर महिला सम्मेलन व पुरस्कार वितरण तथा गुणगौरव समारोह का आयोजन स्थानीय विमलाताई देशमुख सभागृह शिवाजी नगर में किया गया था. कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व जिप अध्यक्षा सुरेखा ठाकरे ने की तथा उद्घाटन विधान परिषद सदस्य किरण सरनाईक ने किया. इस अवसर पर वर्षा भाकरे, दिगंबर जगताप, जयश्री तवर, शुभांगी श्रीराव, रामदास कडू, किरण पाटिल, नीलकंठराव यावले, पंडितराव देशमुख, राजेंद्र होले, सुनीता पाटिल, ज्योती उभाड मंच पर उपस्थित थे.
कार्यक्रम में पिछले साल विश्व महिला दिवस के उपलक्ष्य में ली गई उत्कृष्ट वक्ता, गायन, नाट्य, रंगोली, सलाद डेकोरेशन, पोस्टर मेकिंग, काव्य रचना, घोषवाक्य, अभिनय तथा निबंध स्पर्धा के पुरस्कारों का वितरण किया गया. स्पर्धकों को प्रमाणपत्र व पुष्पगुच्छ प्रदान कर सत्कार किया गया. उसके पश्चात विविध समितियों पर चयन किए जाने पर सदस्यों का सम्मान भी किया गया. जिसमें जिप अमरावती शिक्षण समिति पर चयन किए जाने पर श्रीकांत बोके का सत्कार किया गया.
तहसील शिक्षण सलाहगार समिति मोर्शी पस पर चयन किए जाने पर नीलकंठराव यावले तथा अन्ना कडू का व नांदगांव खं . तहसील सलाहगार समिति परचयन किए जाने पर प्रविण शेंद्रे, प्रशांत सापाने, ज्ञानेश्वर सावरकर, अतुल चौधरी का मान्यवरो के हस्ते सत्कार किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने जिला महिला आघाडी, अखिल जिला कार्यकारिणी तथा सभी तहसील कार्यकारिणी की महिला व पुरुषों ने अथक प्रयास किए. ऐसी जानकारी प्रसिद्धी प्रमुख सूरज मंडे ने प्रेस विज्ञप्ती व्दारा दी.