अमरावती/दि.2– नरहरी मालवी सोनार संघ अमरावती व सर्वशाखीय महिला मंडल द्बारा श्री नरहरी महाराज प्रार्थना मंदिर में चैत्र गौरी पर्व पर पूजन कार्यक्रम व महिला सम्मेलन का आयोजन किया गया. अर्चना खांडेकर की अध्यक्षता में आयोजित इस सम्मेलन में सुनिता गुंबले, सविता अनासाने, देवयानी कुर्वे प्रमुख रुप से उपस्थित थी.
कार्यक्रम की शुरुआत गौरी व नरहरी महाराज के फोटो पूजन व दीप प्रज्वलन से हुई. महिला समिति की अध्यखा अर्चना खांडेकर व उनकी टीम ने गणेश वंदना पर प्रस्तुती दी. वैशाली अनासाने ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर उपस्थित सभी का स्वागत किया. इस महिला सम्मेलन में श्री नरहरी मालवी सोनार संघ महिला समिति द्बारा समाज की महिलाओं का सक्षमीकरण विषय पर सोनार समाज भूषण एड. ज्योति खंडपासोडे के व्याख्यान का आयोजन किया गया. व्याख्यान में ज्योति खंडपासोडे ने महिलाओं ने क्या करना चाहिए, इस पर विस्तार से प्रकाश डाला. महिला समिति द्बारा कार्यक्रम में गंगा मांडले, चंदा कुंभलवार, कुंदा लोंढे, शिल्पा कालभेेंडे, प्रिया मारोडकर, स्नेहा अनासाने, इशा बनोबाकोडे आदि सक्षम महिलाएं व युवतियों का सम्मान किया गया.
इस महिला सम्मेलन दौरान युवा मंच की महिला सदस्यों ने स्वास्थ्य पर आधारित सुंदरकला व कार्यक्रम पर प्रस्तुती दी. कार्यक्रम की यशस्वीता के लिए अनुराधा अनासाने, प्रिति बुटे, शुभांगी अष्टुनकर, स्वाती अष्टुनकर, रुपाली मांडले, नयना अनासाने, ज्योत्स्ना हिरुलकर, भारती गुहे, निना प्रांजले, माया मालवनकर, किरण खांडेकर आदि ने प्रयास किये.