किसान संगठन और विदर्भ राज्य आंदोलन समिति का महिला सम्मेलन 2 को
कौंडण्यपुर में इकट्ठा होंगे पृथक विदर्भ के समर्थक

अमरावती/दि.30– गांधी जयंती के दिन 2 अक्तूबर को दोपहर 1 बजे कौंडण्यपुर में किसान संगठना और विदर्भ राज्य आंदोलन समिति का महिला सम्मेलन आयोजित किया गया है. इसके जरिए माता रुक्मिणी के समक्ष पृथक विदर्भ की मांग को लेकर आंदोलन की शुरुआत की जाएगी. अमरावती, तिवसा तहसील से बडी संख्या में विदर्भ समर्थक शामिल होंगे.
इस आंदोलन में शामिल होने के लिए तहसील के गांव-गांव में संपर्क अभियान की जिम्मेदारी किसान संगठना के प्रमुख कार्यकर्ता धनराज गोटे, सूर्यभान नांदने, ज्ञानेश्वर टिपरे की तरफ थी. आंदोलन में शामिल होकर पृथक विदर्भ की मांग की जाएगी. विदर्भ राज्य पृथक विदर्भ राज्य रहेगा तभी प्रगति होगी, ऐसा कार्यकर्ताओं का कहना है. नागपुर करार की होली विनोद तभाने होने के बाद अब इस आंदोलन को तेजी मिली है. इस कारण यह प्रचार व संपर्क दौरा शुरु हुआ है. कार्यकर्ताओं ने 21 सितंबर से हर तहसील के गांव में पहुंचकर प्रचार किया और महिलाओं की बडी संख्या में आने की जानकारी दी. 21 सितंबर से देवरा, देवरी, रोहनखेड, दोनद, नांदूरा लश्करपुर, पुसदा, डवरगांव, अंगोडा, कठोडा, सावंगा ऐसे 15 से 20 गांव में प्रत्यक्ष भेंट देकर कार्यकर्ताओं ने प्रचार किया. प्रत्येक गांव की महिलाओं को पत्रक देकर आने की प्रेरणा दी. शुक्रवार 29 सितंबर को इस प्रचार दौरे का समापन पुसदा में हुआ. समापन कार्यक्रम में धनराज गोटे, महिला आघाडी की मायाताई पाटिल पुसदेकर, सूर्यभान नांदने, परवेज शाह उपस्थित थे. अधिक से अधिक महिला शक्ति को प्रदर्शन करने का आवहान कार्यकर्ताओं ने किया है.