कल साध्वी देवप्रियाजी के मार्गदर्शन में महिला महासम्मेलन
लप्पी जाजोदिया ने पत्रवार्ता में दी जानकारी
अमरावती/दि.9– योगगुरु स्वामी रामदेवजी महाराज की परमशिष्या एवं हरिद्बार स्थित पतंजलि योगपीठ में महिला योग समिति की मुख्य केंद्रीय प्रभारी साध्वी डॉ. देवप्रियाजी के प्रमुख मार्गदर्शन में कल 10 अक्तूबर को स्थानीय संत ज्ञानेश्वर सांस्कृतिक भवन में महिला सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. यह महिला सम्मेलन सुबह 9.30 से दोपहर 1 बजे तक चलेगा. जिसका आस्था, वैदीक व संस्कार चैनल के जरिए योग्य समय पर प्रसारण भी होगा. साथ ही हरिद्बार से खुद योग महर्षि स्वामी रामदेवजी 20 मिनट तक इस कार्यक्रम के साथ ऑनलाइन जुडते हुए उपस्थित महिलाओं को संबोधित करेंगे. इस आशय की जानकारी गत रोज यहां बुलाई गई पत्रवार्ता में पतंजलि योगपीठ व पतंजलि योग समिति के सदस्य एवं समाजसेवी लप्पी जाजोदिया द्बारा दी गई.
इस पत्रवार्ता में लप्पी जाजोदिया ने बताया कि, योगगुरु स्वामी रामदेवजी महाराज हमेशा से ही मातृशक्ति को काफी अधिक महत्व देते है और उनका स्पष्ट मानना है कि, यदि महिलाएं निरोगी व संस्कारवान रहेगी, तो प्रत्येक घर-परिवार तथा समाज व राष्ट्र भी निरोगी व संस्कारवान बनेगा. स्वामी रामदेवजी महाराज के मुताबिक भारत को प्राचीन सनातन संस्कारों के अनुसार गौरवशाली व वैभवशाली बनाने में महिलाओं का योगदान बेहद उल्लेखनीय है. वहीं उनकी परमशिष्या साध्वी डॉ. देवप्रियाजी ने इससे पहले लाखों-करोडों महिलाओं का मार्गदर्शन करते हुए उनके जीवन में सकारात्मकता लायी है और उन्हें संस्कारवान तनावमुक्त व निरोगी बनाया है. अत: उनके मार्गदर्शन में आयोजित होने जा रहे इस महिला सम्मेलन का अधिक से अधिक महिलाओं ने लाभ लेना चाहिए.
इस पत्रकार परिषद में यह भी बताया गया है कि, आज के दौडभाग भरे दौर में जीवन काफी तनावग्रस्त हो गया है और लोगबाग विभिन्न तरह की व्याधियों से ग्रस्त होने लगे है. ऐसे में योग एवं प्राणायाम सहित आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति का महत्व काफी अधिक बढ गया है. इसी के समय साध्वी डॉ. देवप्रियाजी द्बारा अपने महासम्मेलन में योग, आयुर्वेद, स्वदेशी शिक्षा पद्धति, स्वदेशी चिकित्सा पद्धति व इंट्रीग्रेटेड योग के जरिए अध्यात्मिक जीवनशैली विकसित करने के संदर्भ में मार्गदर्शन किया जाता है. ऐसे में मधुमेह, स्त्रीरोग, अस्थमा, बीपी, मायक्रेन, मानसिक तनाव, वातरोग, गैस व अन्य बीमारियों पर विजय प्राप्त करने हेतु सभी महिलाओं ने इस महासम्मेलन में अवश्य उपस्थित रहना चाहिए. विशेष उल्लेखनीय है कि, इस महासम्मेलन में राज्य के 18 जिलों से महिलाएं सहभागी होगी.
इस पत्रकार परिषद में महिला महासम्मेलन के मुख्य आयोजक चंद्रकुमार उर्फ लप्पी जाजोदिया व अनिता जाजोदिया, पतंजलि योग समिति की वरिष्ठ राज्य प्रभारी सुधा अलीमोरे, सह राज्य प्रभारी संजीवनी माने, भारत स्वाभिमान के राज्य प्रभारी दिनेश राठोड, जिला संरक्षक अशोक मुंधडा, जिला प्रभारी योगेश राठी सहित नसरीन शेख, माया चव्हाण, स्मीता रेवालकर आदि प्रमुख रुप से उपस्थित थे. साथ ही इस आयोजन की सफलता हेतु महिला पतंजलि योग समिति की राज्य प्रभारी शोभाताई, युवा भारत के राज्य प्रभारी शंकरजी, पतंजलि किसान सेवा समिति के राज्य प्रभारी दत्तात्रयजी, राज्य कोषाध्यक्ष प्रदीपजी, सहकोषाध्यक्ष प्रल्हादजी, राज्य कार्यकारिणी सदस्य संजयजी, महिला पतंजलि योग समिति की जिला प्रभारी कल्पनाताई, ज्योतिताई, वंदनाताई, पदाधिकारी शोभनाताई व सारिकाताई, युवा भारत के संगठन मंत्री सदानंदजी, किसान सेवा समिति के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुनीलजी, जिला प्रभारी रविलालजी, अक्षयजी, गावडेजी, पुरणसेठ हबलानी, पवन व अंजु जाजोदिया, निशांत भूत, अमित जाजोेदिया, विकास केजरीवाल, अनिकेत जोशी आदि द्बारा महत प्रयास किए जा रहे है, ऐसा भी इस पत्रवार्ता में बताया गया.