महिला कांग्रेस नेता के घर का अनाधिकृत निर्माण कार्य तोडा
बाजार का अतिक्रमण हटाने की मांग

दर्यापुर दि.3 – शहर के अनाधिकृत निर्माण कार्य के पीछे राजनेताओं का आशीर्वाद होने के कारण उसे हटाने में नगर पालिका प्रशासन अब तक नाकाम था. मगर मुख्याधिकारी पद पर नए विराजमान हुए नंदू परलकर ने अतिक्रमण हटाने के लिए विशेष अभियान शुरु किया. इस श्रृंखला में कांग्रेस की नेता पद्मा भडांगे का अतिक्रमित निर्माण कार्य प्रशासन ने गिरा दिया.
गोकुल भडांगे सहकार क्षेत्र के वरिष्ठ नेता है. भडांगे परिवार ने घर का निर्माण करते हुए कुछ भाग पर अतिक्रमण किया था, ऐसा पालिका का कहना है. इसके कारण बुधवार को सीधे जेसीबी मशीन से निर्माण कार्य गिराया गया. पालिका के अतिक्रमण दल प्रमुख नंदु परलकर के मार्गदर्शन में कार्रवाई की गई. इस कार्रवाई से शहर में अतिक्रमण करने वालों में अच्छी खासी घबराहट फैल गई है. भडांगे ने भी पालिका की नोटीस स्वीकार कर बाधा न निर्माण करते हुए अतिक्रमण हटाने दिया. परंतु बाजार में किये गए अतिक्रमण के कारण भारी बाधा निर्माण हो रही है. वह अतिक्रमण तत्काल हटाये जाने की मांग शहरवासियों व्दारा की जा रही है.