अमरावती

महिला क्रिकेट प्रिमियर लिग सीजन-4 का शानदार आगाज

आज फायनल मैच की शानदार टक्कर

* श्री राजस्थानी महिला मंडल की अध्यक्षा सरिता सोनी का उपक्रम
अमरावती/ दि.8 – श्री राजस्थानी महिला मंडल द्वारा आयोजित ‘महिला क्रिकेट प्रीमियर लीग सीजन 4’ का सोमवार को शानदार आगाज हुआ. इस प्रीमियर लीग में अब तक हुए मैचेस के बाद लायन्स यंगस्टर्स, पनपालिया
बिल्डर्स, मुरली टोयोटा स्टार राइडर, डॉ. पल्लवीज पिंक पैन्थर की टीमें सेमीफाइनल में पहुंची हैं. इन टीमों से दो टीमों में फाइनल मुकाबला होगा. जिसके साथ ही महिला क्रिकेट प्रीमियर लीग सीजन 4 का चैम्पियन घोषित किया जायेगा.
स्थानीय बडनेरा मार्ग पर स्थित दशहरा मैदान पर सुबह 7 बजे से श्री राजस्थानी महिला मंडल द्वारा आयोजित महिला क्रिकेट प्रीमियर लीग सीजन 4 के दूसरे दिन के मैचेस शुरु हुए. मंगलवार, 7 फरवरी को सुबह के समय हुए मैच में बी. एस. मालानी डायमंड ज्वेलरी व लायन्स यंगस्टर्स टीम ने एक दूसरे को टक्कर दी. जिसमें लायन्स यंगस्टर्स की टीम विजयी रही. दूसरे मैच में मुरली टोयाटो स्टार राइडर्स व पनपालिया बिल्डर्स एण्ड डेवलपर्स के बीच हुए मुकाबले में पनपालिया बिल्डर्स की टीम ने बाजी मारकर सेमीफाइनल में अपनी जगह बनायी. दोपहर 3.45 बजे डॉ. पल्लवी मुरके पिंक पैन्थर व बी. सी. मालाणी डायमंड ज्वेलरी के बीच दिन का तीसरा मैच खेला गया जिसमें डॉ. पल्लवीज पिंक पैन्थर ने जीत हासिल की. इस प्रकार बुधवार को सुबह के समय होने वाले सेमीफाइनल में लायन्स यंगस्टर्स, पनपालिया बिल्डर्स, मुरली टोयोटा स्टार राइडर, डॉ. पल्लवीज पिंक पैन्थर की टीमें एक-दूसरे को टक्कर देंगी. इनमें से दो टीमें फाइनल में जगह बनायेंगी. सुबह 7 बजे मुरली टोयोटा सुपर राइडर्स व लायन्स यंगस्टर्स के बीच पहला मुकाबला होगा. दूसरा मुकाबला सुबह 8.30 बजे पनपालिया बिल्डर्स व डॉ. पल्लवीज पिंक पैन्थर के बीच खेला जायेगा. फाइनल मुकाबला दोपहर 3.45 बजे खेला जायेगा.
जिसके साथ ही इस प्रीमियर लीग का विजेता घोषित होगा और विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे. दूसरे दिन भी श्री राजस्थानी महिला मंडल की पूर्व अध्यक्षा ज्योति कंठालिया, डॉ. माधुरी छावछरिया, माहेश्वरी महिला मंडल की पूर्व अध्यक्षा आशा लढ्ढा, अध्यक्षा रानी करवा, जिलाध्यक्षा रेनू केला, शारदा राठी, मंजू कलंत्री, सुनीता सोनी, श्री राजस्थानी महिला मंडल की अध्यक्षा सरिता सोनी, सचिव ज्योति पनपालिया, माधुरी सोनी, कविता मोहता, कार्यक्रम के मुख्य प्रायोजक अनमोल बिल्डर्स एण्ड डेवलपर्स के भिकेश मालाणी, सह प्रायोजक फॉरनिक्स मॉल के राजेंद्र गट्टाणी, टीम की कप्तान पूनम ए. राठी, संगीता राठी, पूनम राठी, बसंतीदेवी सोनी, रामकिशोर सोनी, शिवरतन सोनी, महेश मोहता, नरेंद्र छावछरिया, देवकीनंदन सोनी, प्रशांत पनपालिया, डॉ. पल्लवी मुरके, भगवान मालानी, उमेश जाखोटिया, किरण गट्टाणी, नरेश खानझोडे, राज पनपालिया, कविता मोहता, शीतल पनपालिया, संदीप नावंदर, विमल काकाणी, नीलेश साबू, मयूरी भट, प्रसन्न राठी, पद्मा खानझोडे, कंचन झंवर, कोमल सोनी, सुनीता सोनी, रक्षा मंत्री, जया बजाज, नितिन सारडा, माधवी करवा, राधिका दम्मानी, आदित्य सारडा, जयेशभाई सेठिया, मंजू कलंत्री, शारदा राठी, रेखा हेडा समेत अन्य उपस्थित थे. सभी ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया.
श्री राजस्थानी महिला मंडल की अध्यक्षा सरिता सोनी व सचिव ज्योति पनपालिया के साथ उनकी टीम महिला क्रिकेट लीग सीजन 4 को सफल बनाने अथक परिश्रम कर रही है. इस कार्यक्रम के लिए मुख्य प्रायोजक के रुप में अनमोल बिल्डर्स एण्ड डेवलपर्स के भिकेश मालाणी, सह प्रायोजक के रुप में फॉरनिक्स मॉल के राजेंद्र गट्टाणी का विशेष सहयोग मिल रहा है. विजेता टीम को महालक्ष्मी ज्वेलर्स की ओर से प्रथम पुरस्कार, बाहेती एंटरप्राइजेस के निखिल बाहेती की ओर से द्वितीय, योगेश व सपना भट्टड के साथ शिव स्पोर्ट्स के अभिषेक पंजाबी की ओर से सभी विजेताओं को स्मृतिचिन्ह प्रदान किये जायेंगे. मैच के स्कोर बोर्ड की जिम्मेदारी आदित्य सारडा व नीलेश चांडक ने संभाली. संपूर्ण मैच की कॉमेन्ट्री का जिम्मा जयेश भाई सेठिया ने बखूबी निभाया.

 

Related Articles

Back to top button