श्रीकृष्ण पेठ में महिला दिवस व होली मिलन कार्यक्रम
अमरावती/दि.9 – स्थानीय श्रीकृष्ण पेठ परिसर में रहने वाली महिलाओं व युवतियों द्बारा संयुक्त रुप से विश्व महिला दिवस एवं होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर डॉ. आरती मुरके (काबरा) व डॉ. माधुरी फुले ने उपस्थित रहकर महिलाओं को उनके स्वास्थ्य संदर्भ में समूचित मार्गदर्शन किया. साथ ही अपने आहार व दवाईयों पर विशेष ध्यान देने की नसीहत भी दी.
इस कार्यक्रम का आयोजन श्रीकृष्ण पेठ की बहुओं द्बारा किया गया था. जिसमें वृशाली वासनकर, नेहा कोठारी, गरीमा बोथरा, दिपाली चोरडिया, रुचि बोथरा, श्वेता गुल्हाणे, शिल्पा अग्रवाल, बिल्वा देशमुख व मिनाक्षी राठी का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ. मुख्य अतिथियों के मार्गदर्शन उपरान्त इस कार्यक्रम में जीगसॉ पजल, चेअर रेस व तंबोला जैसे कई मनोरंजक खेल खेले गए. साथ ही सभी उपस्थित महिलाओं का स्वागत गुलाल व फूलमाला से किया गया. इस समय विनाया जैन व बिल्वा देशमुख ने सुमधूर गीत प्रस्तूत किए. कार्यक्रम के अंत में सभी महिलाओं ने अल्पाहार का आनंद लिया. साथ ही सभी को आयोजकों की ओर से याद के तौर पर छोटा सा तोहफा भी प्रदान किया गया.
इस आयोजन में चंद्रकांता राठी, लता बोथरा, लिला साबद्रा, शोभा राठी, शोभा बजाज, मनोरमा बियाणी, संगीता सावला, उज्वला बोथरा, नीतू केडिया, मंगला पच्चीसिया, सुषमा सिकची, मंजू बोथरा, अनिता अग्रवाल, वंदना शाह, सीमा चोरडिया, अरुणा डागा, ममता भूतडा, मंजू कलंत्री, स्मीता हतोंडकर, वर्षा भट्टड, माधवी श्रॉफ, सरोज चांडक, लोकेश्वरी शर्मा, कीर्ति विश्वकर्मा, भावना सारडा, वृशाली कलीकर, सारिका कोठारी, कृष्णा भट्टड, अंकिता राठी, रुचिता अहिर, स्नेहल पांढरीकर, शुभांगी पांढरीकर, रिमा झंवर, रिता पडोले, मौसमी गुल्हाणे, शीतल लुनावत, लता शर्मा, विनिता रघुवंशी, शोभा दीक्षित, पूजा दीक्षित, पूजा सारडा, दीप्ति सारडा, ज्योति गुप्ता, मृणाल भट्टड, राधिका बजाज, राधिका गांधी, लता कासट व गीता चिमोटे आदि सहित श्रीकृष्ण पेठ परिसर की महिलाएं बडी संख्या में उपस्थित थी.