अमरावती / प्रतिनिधि दि.10 – पीआर पोटे पाटिल कॉलेज ऑफ इंजीनिअरिंग एन्ड मैनेजमेंट अमरावती के सभी शाखाओं के विद्यार्थी समूह की ओर से महिला दिन के अवसर पर झूम पर ऑनलाइन कार्यक्रम आयोजित किया था.
विद्यार्थी समेत पालक, शिक्षक, शिक्षिका व विद्यार्थियों को इस कार्यक्रम में सहभागी कर लिया गया. कार्यक्रम की शुरुआत 8 मार्च को तकरीबन 4 बजे के दौरान हुई. पश्चात विद्यार्थियों ने उनकी मां बाबत अनुभव के बोल और शिक्षक व शिक्षिकाओं ने अपने अनुभव इस कार्यक्रम में व्यक्त किये. महिला दिवस यह एक ही दिन नहीं बल्कि रोज मनाना चाहिए, ऐसा एक विद्यार्थी ने विचार व्यक्त किया. कार्यक्रम का समापन एक कविता से किया गया. आईईई के विद्यार्थियों की व समूचे नियोजन की प्रशंसा संस्था अध्यक्ष प्रवीण पोटे पाटिल ने की. संचालक डॉ.सिध्दार्थ लडके तथा प्राचार्य काले, उपप्राचार्य जुबेर तथा सभी विभागों के विभाग प्रमुख व शिक्षकों ने विद्यार्थियों की प्रशंसा की. आईईई के स्वप्नील तुंबवड, वेदांती राउत, रिध्दी जाजू, संचय सोलंके, मैथीली निंघोट, अनुजा ठाकरे, व्यंकटेश हांडे, रुपाली राठी, अभिषेक चारथल, अवंती अगोने आदि विद्यार्थियों ने परिश्रम लेकर इस कार्यक्रम को सफल बनाया.