अमरावती

आरडीआईके कॉलेज में मना महिला दिवस

अमरावती/दि.9 – बडनेरा स्थित बैरिस्टर आरडीआईके महाविद्यालय में गत रोज विश्व महिला दिवस के अवसर पर समाज में उत्कृष्ट काम करने वाली महिलाओं का सत्कार किया गया. साथ ही महाविद्यालय की छात्राओं का मार्गदर्शन करने हेतु व्याख्यान का आयोजन किया गया. विदर्भ यूथ वेलफेअर सोसायटी की संचालिका प्रा. रागिनी देशमुख के अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रमुख वक्ता के तौर पर प्रा. डॉ. पूनम चौधरी ने विश्व महिला दिवस को लेकर अपने विचार व्यक्त किए. इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आर. डी. देशमुख, भुगोल विभाग प्रमुख प्रा. डॉ. अरुणा पाटिल, प्रा. डॉ. मंजूषा शर्मा व कार्यक्रम समन्वयक प्रा. विधले व्यासपीठ पर उपस्थित थे. कार्यक्रम में संचालन प्रा. भाकरे व आभार प्रदर्शन प्रा. विधले ने किया. इस आयोजन के दौरान ही महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं हेतु महिला दिवस के अवसर पर देश की कर्तत्ववान महिलाओं के जीवन पर आधारित पोस्टर स्पर्धा का आयोजन किया गया था. जिसमें कई छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम के पश्चात इन सभी पोस्टरों की प्रदर्शनी आयोजित की गई और इसमें गुणवत्ता प्राप्त करने वाले 3 विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान किए गए.

Related Articles

Back to top button