अमरावतीमहाराष्ट्र

इंडो किड्स किंडरगार्डन में मनाया गया वुमन्स डे

अमरावती/दि.11– स्थानीय इंडो किड्स किंडरगार्डन में वुमन्स डे की पूर्व संध्या पर स्कूल की सभी महिला पालकों के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम के लिए प्रमुख अतिथि के रुप में रणरागिनी फाउंडेशन की कार्यकर्ता भारती मोहोकार तथा प्रिया शाह की उपस्थिति थी.
कार्यक्रम में मदर्स ने बच्चों के साथ ट्विनिंग करके रैम्प वॉक किया तथा ग्रुप डान्स, गेम्स, टैलेंट हट जैसे विविध प्रतियोगिताओं में बढ-चढकर हिस्सा लिया और कार्यक्रम का आनंद उठाया. पश्चात विविध प्रतियोगिताओं के विजेताओं को बक्षीस वितरण किया. कार्यक्रम की अंत में सभी पैरेन्ट्स को चाय बिस्कीट तथा स्नैक्स दिया गया. स्कूल की निदेशक डॉ. आयुश्री देशमुख ने सभी को वुमन्स डे की शुभकामनाएं दी. कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी इंचार्जेस शिक्षिका तथा कर्मचारी वर्ग का महत्वपूर्ण योगदान रहा.

Back to top button