पारिजात कालोनी में मनाया गया महिला दिवस
अमरावती/दि.9 – स्थानीय पारिजात कालोनी में कल बडे उत्साह के साथ विश्व महिला दिवस मनाया गया. इस अवसर पर प्रा. वैशाली नांदूरकर ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि, यद्यपि आज कई क्षेत्रों में महिलाएं आगे आ रही है और पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रही है. लेकिन फिर भी महिलाओं को अब तक समाज में अपेक्षित सम्मान, स्तर व समानता प्राप्त नहीं हुए है. अत: महिलाओं को लेकर सामाजिक सोच को बदलने की सख्त जरुरत है.
इस समय व्यासपीठ पर योगगुरु डॉ. वंदना पराते, विदर्भ कुंभार समाज की महिला अध्यक्ष प्रभा भागवत, समाजोन्नती समिति के प्रा. सुरेश नांदुरकर व निर्मला नांदुरकर आदि उपस्थित थे. सभी उपस्थितों ने इस समय अपने समयोचित विचार व्यक्त करते हुए उपस्थितों को विश्व महिला दिवस की शुभकामनाएं दी. कार्यक्रम में संचालन निर्मला नांदुरकर व आभार प्रदर्शन आढवले ने किया. इस अवसर पर पारिजात कालोनी निवासी महिलाएं व पुरुष बडी संख्या में उपस्थित थे.