अमरावतीमहाराष्ट्र

वसुधाताई देशमुख कृषी म.वि.मे मना महिला दिन

अमरावती/दि.19– श्रमसाफल्य फाउंडेशन व्दारा संचालित डॉ. पंजाबराव देशमुख कृषी विश्वविद्यालय अकोला से संबंध्द वसुधाताई देशमुख कृषी महाविद्यालय बोडना में राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से 8 मार्च को अंतराष्ट्रीय महिला दिन का आयोजन किया गया. इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. संजय देशमुख ने किया, मुख्यअतिथी के रुप में डॉ. प्रणिता कडु घातखेड उपस्थित थे. इस अवसर पर अतिथितियों व डॉ. संजय देशमुख, विनय चौधरी, डॉ. प्रगिता कडू, ने विद्यार्थियों को महिला दिवस पर मार्गदर्शन किया. कार्यक्रम का संचालन स्वाति देशमुख ने किया. इस समय प्रो. स्वप्निल काले, डॉ. कविता चोपडे, ए.प्रो. सौरभ बसु, एस प्रो. उदय देशमुख, एस. प्रो. सदाशिव किश्ते, एस.प्रो. अक्षता चौधरी, एस.प्रो. माधुरी ध्यान, ए.प्रो. पूनम मेश्राम, एस.प्रो. राहुल खडसे, एस.प्रो. श्रीकांत बाजार, एस.प्रो. कुणाल देशमुख, एस.प्रो. श्रेयशा वानखडे, पवन चव्हाण, जीवन भटकुलकर, नितीन बाकडे, हेमंत देशमुख, विक्रम देशमुख, गौरव चौधरी, कल्याणी काकडे,विद्या आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button