अमरावती

विदर्भ सखी संघ का महिला दिवस शानदार

आदर्श महिलाओं को पुरस्कार

* संगीतमय सांस्कृतिक कार्यक्रम
अमरावती/ दि. 13 – विदर्भ सखीसंघ और भीमा कोरेगांव समिति द्बारा जुना बायपास रोड स्थित सखा मंगलम में गत शनिवार को महिला दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति से आयोजन शानदार हो गया. पूर्व लेडी गर्वनर डॉ. कमलताई गवई के हस्ते विविध क्षेत्र की आदर्श महिलाओं का इस मौके पर सम्मान किया गया. समूचा सभागार तालियों की गडगडाहट से गूंज उठा था.
मंच पर कमलताई के साथ समाज कल्याण विभाग की उपायुक्त जया राउत, स्वाती रविन्द्र वैद्य, माया बागडे, रजनी गुलदे, कांता मोंढे, दुर्गा श्रीनाथ, सरला इंगले, प्रतिभा वानखडे उपस्थित थी.
* यही रही सत्कार मूर्ति
डॉ. रेवती ढवले, सरपंच सरला इंगले, वरिष्ठ अधिकारी जया राउत, प्रतिभा वानखडे, माया बागडे, मीनाक्षी कोल्हे, योगिता अर्डक, रूचि बनगैया, आरती ठाकुर का सत्कार किया गया. कार्यक्रम की सफलतार्थ कांचन आडोले, मेघा ढबाले, सुशील नागदिवे, आशा मेश्राम, प्रतिभा प्रधान, लता गजभिए, भारती वानखडे, रेश्मा सरदार, त्रिवेणी मकेश्वर, ज्योती भंडारे, अनिता जवंजाल, भारती गुडधे, नंदिनी वरघट, कल्पना बनकर, मालती पाटिल, विद्या गाडे, कैलाश मोरे, भूषण रायबोले, रवि गवई, दीपक इंगले आदि का महत्वपूर्ण सहयोग रहा.

Back to top button