अमरावती/ दि.7 – विश्वभर में 8 मार्च को विश्व महिला दिन मनाया जाता है. मनपा के महिला व बालकल्याण समिति विभाग व्दारा कल दोपहर संत ज्ञानेश्वर सांस्कृतिक भवन में विश्व महिला दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा हेै. इस कार्यक्रम के नियोजन की बैठक मनपा उपायुक्त नरेंद्र वानखडे के कक्ष में ली गई. इस समय उपस्थितों को महत्वपूर्ण सूचनाए देते हुए जिम्मेदारियां सौंपी गई. बैठक में सहायक आयुक्त प्राची कचरे व कर्मचारी उपस्थित थे. कल सांस्कृतिक भवन में होने वाले कार्यक्रम में माझी वसुंधरा अभियान, स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव आधारित रंगोली व निबंध स्पर्धा आयोजित की गई है. एनयूएलएम विभाग के सहयोग से महिलाओं के लिए कर्ज सम्मेलन व विभिन्न सरकारी योजनाओं के स्टॉल लगाए जा रहे है, ऐसी जानकारी भी इस समय दी गई.